Begin typing your search above and press return to search.

हमाल बन क़र पहुंची पुलिस ने दो दर्जन जुआरियों पकड़ा, दो लाख पचपन हजार नगदी सहित लाखों की संपत्ति जब्त

हमाल बन क़र पहुंची पुलिस ने दो दर्जन जुआरियों पकड़ा, दो लाख पचपन हजार नगदी सहित लाखों की संपत्ति जब्त
X
By NPG News

बिलासपुर 10 जनवरी 2022। आउटर में जुआ खेल रहें दो दर्जन जुआरिओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. जुआरियों को पकड़ने के लिए पुलिस पार्टी टाटा 407 में हमाल, मजदूर बन क़र पहुंची थीं. दो थानों की सीमा पर जुआ खेल रहें जुआरिओ ने लगभग 500 मीटर दूर से ही 407 में हमाल बन क़र आ रहें पुलिस पार्टी को देख क़र पुलिस टीम होने की आशंका पर भागने लगे थे जिन्हें दौड़ा क़र पकड़ा गया.

मामले में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर को लगातार रायपुर रोड के आउटर के एरिया में लगातार जगह बदल बदल क़र जुआ चलने की जानकारी मिल रहीं थीं. जिस पर उन्होने पुलिस कर्मियों को जानकारी जुटाने के लिए लगाया हुआ था. उन्हें जानकारी मिली कि नगरौडी, हरदी, लिमतरी में जगह बदल बदल क़र जुआ खिलाया जा रहा हैं. जिस पर सिरगिट्टी थानेदार फैजुल होदा शाह को लोकेशन पता क़र रेड मारने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिए.

सिरगिट्टी थानेदार फैजुल होदा शाह ने जुआरिओ का पता करने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया. उन्हें सुचना मिली कि ग्राम नगरौडी व ग्राम हरदी की सीमा पर 25 से 30 जुआरी महफ़िल जमा क़र खुले स्थान में जुआ खेल रहें हैं. थाना प्रभारी द्वारा पहले अपने दो आरक्षकों को सादी वर्दी में भेज क़र सुचना की तस्दीक करवाई. पता चला कि जुआरिओ ने पुलिस पार्टी कि सूचना देने हेतु चारों दिशाओं में अपने पॉइंटर लगा रखे हैं औऱ खुले मैदान में जुआ खेल रहें हैं.

जुआरिओ को पकड़ने के लिए अलग अलग थानों से टीम तैयार की गयीं. चारों दिशाओं में पुलिस पार्टी को लगाया गया औऱ एक पार्टी टाटा 407 में हमाल व मजदूर बन क़र जुआ खेल रहें स्थान तक पहुंची इस दौरान जुआरिओ के पॉइंटर को भी उठा लिया. जुआरिओ को 407 में पुलिस टीम के होने की आशंका हो गयीं. जिस पर जुआरी इधर उधर भागने लगें. पुलिस टीम ने दौड़ा क़र दो दर्जन जुआरिओ को पकड़ा. जुआरिओ के कब्जे से दो लाख पचपन हजार सात सौ दस रुपये नगद, 26 नग दुपहिया वाहन, अनुमानित कीमत 13 लाख, एक सियाज कार, कीमत दस लाख व ताश पत्ती जब्त किया हैं.

पकड़े गए जुआरी:- गोविन्द रजक,लोकेश जगत,संजय ध्रुव,मोनू प्रधान,रामकुमार केवट,असगर अली,प्रदीप कुमार सोनवानी, प्रदीप सोनवानी, प्रमोद कुर्मी, आशीष बेला,नीरज तिवारी, अजय कौशिक,नितेज महतो,संजू केशी,नितेश बंजारा, देव प्रसाद राठौर, सोनू अहिरवार,पल्ला आटले, संदीप सोनवानी, शिव पाटले,नरेंद्र मानिकपुरी, विनोद साहू,सोनू खटीक, रिखी राम पटेल, गणेश वस्त्रकार हैं. जुआरिओ पर 13 क जुआ एक्ट की कार्यवाही की गयीं हैं. इसके अलावा जुआ का फड़ संचालन करने वाले पल्ला उर्फ़ वीरेंद्र आटले व सोनू खटीक के ख़िलाफ़ अलग से प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की जा रहीं हैं.

Next Story