Begin typing your search above and press return to search.

चोरी पर अंकुश लगाने कबाड़ियों के यहां पुलिस की कार्रवाई, 12 कबाड़ियों के पास से मिले संदेहास्पद सामान...

चोरी पर अंकुश लगाने कबाड़ियों के यहां पुलिस की कार्रवाई, 12 कबाड़ियों के पास से मिले संदेहास्पद सामान...
X
By NPG News

रायपुर 22 मई 2022। राजधानी में चोरी के अपराध को रोकने के उद्देश्य से रायपुर पुलिस ने आज सुबह 7 बजे शहर के 20 कबाड़ियों के यहां चेकिंग की कार्रवाई की। इस कार्रवाई में अलग अलग थानों के टीआई के नेतृत्व में 11 टीमें शामिल रही। पुलिस की कार्रवाई में कुछ कबाड़ियों ने समान का बिल पुलिस के सामने पेश किया तो वहीं 12 कबाड़ियों के पास से संदेहास्पद सामान मिलने पर पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की। ये कार्रवाई उरला, खमतराई, सिलतरा, कबीरनगर के क्षेत्र में कई गई है।

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि, चोरी के अपराधों को रोकने के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है। कुछ कबाड़ियों के पास से संदेहास्पद सामान भी जब्त किया गया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बिना बिल के सामान नहीं खरीदने की हिदायत भी दी गई है...

Next Story