CG को PM देंगे पुरस्कार: पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए मिले 12 पुरस्कार, 24 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे सम्मानित
कोरोना काल में रोजगार देने और 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने पर चयन
रायपुर, 11 अप्रैल 2022। पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए छत्तीसगढ़ को 12 पुरस्कारों के लिए चुना गया है। पीएम नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर सभी पंचायतों को पुरस्कार देंगे। इनमें जिला पंचायत कबीरधाम, जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा और ग्राम पंचायत केरेदाह शामिल हैं। कोरोना के दौरान मनरेगा से 28836 परिवारों को 100 दिन का रोजगार देने, 96 लाख से ज्यादा मानव दिवस रोजगार देकर सालाना लेबर बजट का 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने, कम्यूनिटी फॉर्मिंग, बैंक सखी के जरिए हितग्राहियों को पेमेंट करने आदि के लिए चयन किया गया है। इस उपलब्धि के लिए सीएम भूपेश बघेल ने बधाई दी है।
इन वर्गों में भी पुरस्कार: दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए जिला वर्ग में जिला पंचायत कबीरधाम के साथ ब्लॉक वर्ग के लिए पाटन एवं सूरजपुर का चयन हुआ है। वहीं ग्राम पंचायत वर्ग में धमतरी जिले के ग्राम छिपली व हर्दीभाटा, कोरिया जिले के चिरमी, बालोद जिले के पैरी, सूरजपुर जिले के बसदई एवं कबीरधाम जिले क केजेदाह को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इधर चाइल्ड प्रेंडली ग्राम पंचायत अवार्ड कैटेगरी में रायपुर जिले के आरंग ब्लॉक के अंतर्गत बनचरौदा को पुरस्कृत किया जाएगा। ग्राम पंचायत डेवलेपमेंट प्लान अवार्ड कैटेगरी में दुर्ग जिले के जेवरा को सम्मानित किया जाएगा। वहीं नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम पुरस्कार के लिए रायपुर जिले के तिल्दा ब्लॉक अंतर्गत सरोरा को चुना गया है।