
बिलासपुर 13 अप्रैल 2022। देर रात दरवाजा तोड़ कर घर घुसे बदमाशो ने परिवार पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। हमले में युवक झुलस गया हैं भागते समय आरोपियो ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। घटना सकरी थाना क्षेत्र की है। सूचना पर सकरी पुलिस जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार सकरी में रहने वाला संजीव वस्त्रकार जमीन खरीदी बिक्री का काम करता है। कल रात वो अपने परिवार के साथ घर मे सो रहे थे। तभी देर रात बदमाश घर का दरवाजा तोड़ कर उनके घर मे घुसे। उन्होंने घर के दूसरे कमरे में सो रहे संजीव के कमरे में खिड़की से पेट्रोल बम फेक दिया। यह संजीव की नाक में लगी और उसकी नींद खुल गयी। संजीव पेट्रोल बम से झुलस गया। जिसके बाद संजीव के चिल्लाने पर दूसरे कमरे में सो रहे परिजनो ने अपने कमरे से निकलने की कोशिस की तो पता चला कि बदमाशों ने बाहर से कमरे को बन्द कर दिया है।
बदमाशो ने फिर दूसरा पेट्रोल बम भी संजीव पर फेंका जिससे कमरे में आग लग गयी। इसके बाद बदमाश भाग निकले। भागते वक्त उन्होंने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। घर वालो की चीख पुकार सुन कर पड़ोसियों ने आकर दरवाजा खोला व घर वालो को बाहर निकाला। घटना की सूचना पर सकरी पुलिस मौके पर पहुँची औऱ घर में छानबीन करने पर पुलिस को एक पेट्रोल बम मिला। पीड़ित संजीव के अनुसार बदमाशो ने पेट्रोल बम में एसिड मिला कर फेका था जिससे वो झुलस गया है। संजीव के कमरे का समान भी जल गया है।
कुछ समय पहले ही दोहरे हत्याकांड से जमानत में छुटा है पीड़ित:-
पीड़ित संजीव वस्त्रकार लॉक डाउन के दौरान सकरी क्षेत्र के एक मकान में हुए माँ बेटे की हत्या के मामले में आरोपी रहा है। अभी हाल ही में वो जमानत में छूट कर आया है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदेही हिरासत में:-
घटना के बाद पहुँची पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जिसमें दो युवक नजर आए। सकरी थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह के मुताबिक सीसीटीवी के आधार पर एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।