अंतागढ/कांकेर। गिरदावरी कार्य मे लापरवाही व राजस्व बैठक से बिना सूचना सूचना के अनुपस्थित रहने पर महिला पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। शासकीय कार्य मे लापरवाही बरतने पर यह कार्यवाही की गई है।
पटवारी हल्का नंबर 15 मुख्यालय कलेपरस तहसील अंतागढ़ में हेमलता नागवंशी पटवारी के पद पर पदस्थ है। इनके द्वारा गिरदावरी के कार्यो में लापरवाही बरती जा रही थी। इन्हें 27 अक्टूबर को नोटिस जारी कर धान पंजीयन व वास्तविक बोए गए फसल में विसंगति सुधारने के निर्देश दिए गए फिर भी इन्होंने इसे नही सुधारा।
आज होने वाली राजस्व बैठक में भी वे उपस्थित नही हुई थी। तहसीलदार ने भी इनके अनुपस्थिति के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की थी। उनके इस कृत्य को शासकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही व अनुशासनहिनता व कर्तव्य के प्रति उदासीनता मान कर उन्हें एसडीएम अंतागढ़ ने निलंबित कर दिया है। उन्हें निलंबन अवधि में कलेक्टर भू अभिलेख शाखा में अटैच किया है।
अंतागढ़ तहसील के पटवारी हल्का नंबर-15 कलेपरस के पटवारी हेमलता नागवंशी को शासकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने, अनुशासनहीनता, कर्तव्य के प्रति उदासीनता तथा मनमानीपूर्वक मुख्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण एसडीएम अंतागढ़ केएस पैकरा द्वारा निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कलेक्टर (भू अभिलेख शाखा) जिला उत्तर बस्तर कांकेर निर्धारित की गई है, इस अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।