Begin typing your search above and press return to search.

Pakistan Mianwali Airbase Attack: पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर आतंकवादी हमला, 3 लड़ाकू विमान क्षतिग्रस्त

Pakistan Mianwali Airbase Attack: पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर शनिवार सुबह बड़ा आत्मघाती आतंकी हमला हुआ. एयरफोर्स के ट्रेनिंग कैंप में 6 आत्मघाती हमलावर घुस गये.

Pakistan Mianwali Airbase Attack: पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर आतंकवादी हमला, 3 लड़ाकू विमान क्षतिग्रस्त
X
By Ragib Asim

Pakistan Mianwali Airbase Attack: पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर शनिवार सुबह बड़ा आत्मघाती आतंकी हमला हुआ. एयरफोर्स के ट्रेनिंग कैंप में 6 आत्मघाती हमलावर घुस गये. इस दौरान मुठभेड़ में 3 एयरक्राफ्ट और 1 फ्यूल टैंकर को तबाह हो गए. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-जिहाद ने ली है.

घटना के दौरान एयरबेस के पास गोलियों और धमाके की तेज आवाजें सुनाई दीं. जिसने एक बार के लिए सभी को सन्न करके रख दिया. मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी सीढ़ी के जरिए दीवार फांदकर एयरबेस में दाखिल हुए थे. और इसके बाद सेना और आतंकियों में जमकर मुठभेड़ हुई.

सभी आतंकी मारे गये- पाकिस्तानी सेना

हालांकि पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी कर बताया है कि उसने आतंकी हमले को नाकाम करते हुए 6 आतंकियों को मार गिराया है. इसके साथ ही सेना ने बताया है कि आतंकियों की खिलाफ ऑपरेशन खत्म हो गया है और फिदायीन हमले की वजह से एयरफोर्स के तीन एयरकाफ्ट को नुकसान पहुंचा है.

तहरीक-ए-जिहाद ने ली हमले की जिम्मेदारी

तहरीक-ए-जिहाद के प्रवक्ता मुल्ला मोहम्मद कासिम पाकिस्तानी एयरफोर्स पर हुए फिदायीन हमले की जिम्मेदारी ली है. प्रवक्ता ने दावा किया है कि हमले में कई हमलावर शामिल थे. इससे पहले मियांवली एयरफोर्स बेस पर 9 मई को इमरान खान के समर्थकों ने तब हमला कर दिया था जब उनकी गिरफ्तारी हुई थी. इमरान खान के समर्थकों ने बेस पर आगजनी की थी. गिरफ्तारी से नाराज समर्थकों ने एक एयरक्राफ्ट को भी आग के हवाले कर दिया था.

पाकिस्तान पर 24 घंटे में 2 आतंकी हमले हुए हैं. इससे पहले शुक्रवार रात ग्वादर में सेना की 2 गाड़ियों पर आतंकी हमला हुआ था. इसमें 14 सैनिक मारे गए थे. हमले के वक्त सैनिक पसनी से ओरमारा की तरफ जा रहे थे. इसके बाद से इलाके में आतंकियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल पूरे इलाके को सेना ने घेर रखा है.

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story