Begin typing your search above and press return to search.

पाकिस्तान सेमीफायनल हारा और राजधानी के आसमान रौशनी से नहाए : राजधानी पटाखों की गूंज और चमकीले सितारों की रौशनी से सराबोर

पाकिस्तान सेमीफायनल हारा और राजधानी के आसमान रौशनी से नहाए : राजधानी पटाखों की गूंज और चमकीले सितारों की रौशनी से सराबोर
X
By NPG News

रायपुर,11 नवंबर 2021। उत्सव प्रेमी भारतीय कब किस मसले पर जश्न मनाने लग जाएँ कोई ठीक नही, और जब मसला क्रिकेट का हो तो उस पर भी मसला पाकिस्तान की हार से जुड़ा हो तो भारतीयों को भला रोके कौन। वही हुआ बल्कि हो रहा है, पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल हार गया और हारते ही पटाखों की गूंज और जगमग रौशनी से राजधानी सराबोर हो गई।

पाकिस्तान ने 176 रन बनाए थे और बेहद शानदार प्रदर्शन किया। आष्ट्रेलिया ने पहला विकेट एक रन पर गँवाया। पाकिस्तान ने बल्लेबाज़ी और फिर गेंदबाज़ी में शानदार खेल दिखाया।एक वक्त आया जबकि यह लगने लगा कि पाकिस्तान फायनल पहुँचेगा, आस्ट्रेलिया 12 वें ओवर में पाँच विकेट गँवा चुका था। पाकिस्तान का खेल पर दबाव साफ़ दिखने लगा।

लेकिन ये क्रिकेट है जहां आख़िरी गेंद पर भी पासा पलटता है और वही हुआ, आख़िरी दस गेंद में बीस रन चाहिए थे। पाकिस्तान ने कैच छोड़ा और उसके ठीक बाद लगातार तीन छक्के और मैच आस्ट्रेलिया ने छ गेंद रहते हुए जीत लिया।

जैसे ही रोमांचक जीत हुई, राजधानी के आसमान पर इस कदर चमकीली रोशनियाँ जगमगाई कि लगा क्रिकेट प्रेमी आज फिर दीवाली मना रहे हैं। राजधानी में पटाखे गूंजते रहे और आसमान रंगीन रोशनियों से नहाता रहा।

Next Story