Begin typing your search above and press return to search.

Paddy Procurement: समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री और कोचियों की करामात, अब तक 44 लाख रुपये का धान जब्‍त

Paddy Procurement: समितियों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में जैसे-जैसे तेजी आ रही है, उसी रफ्तार से कोचियों की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोचियों की सक्रियता कुछ इस कदर बढ़ गई है कि लगातार छापामार कार्रवाई और धान की जब्ती के बाद भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है। खाद्य विभाग की टीम ने अब तक छापामार कार्रवाई के दौरान 44 लाख रुपये के धान की जब्ती बनाई है।

Paddy Procurement: समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री और कोचियों की करामात, अब तक 44 लाख रुपये का धान जब्‍त
X
By Radhakishan Sharma

Paddy Procurement: बिलासपुर। समर्थन मूल्य पर समितियों के माध्यम से जब से धान खरीदी शुरू हुई है, गांवों में कोचियों की सक्रियता भी बढ़ गई है। इसके अलावा गांव में किराना दुकान चलाने वाले भी किसानों से औने-पौने में धान खरीदी कर समितियों में खपाने का खेल कर रहे हैं। खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई भी चल रही है। अब तक विभाग की अलग-अलग टीम ने जिले के कोचियों और किराना दुकान संचालकों के यहां छापामार कार्रवाई में 44 लाख रुपये धान की जब्ती बनाई है।

भारी पैमाने पर धान की जब्ती बनाने और कार्रवाई की चेतावनी के बाद भी कोचियों की सक्रियता में कहीं कोई कमी दिखाई नहीं दे रही है। अब भी वे किसानों से धान की खरीदी कर रहे हैं और समितियों में खपाने की उनकी कोशिश भी जारी है।

छापेमारी में धान की जब्ती

26 दिसंबर- दो दुकानों से 9 लाख मूल्य के 281 क्विंटल धान की जब्ती बनाने के साथ ही ट्रेडर्स को मंडी अधिनियम के तहत साढ़े 53 हजार रुपए का जुर्माना ठोंका। विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम जोंधरा में सद्गुरू ट्रेडर्स के गोदाम से 41 क्विंटल धान का अनधिकृत रूप से भण्डारण किया जाना पाया गया । उपरोक्त धान के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जा सकने पर उपरोक्त धान को मण्डी अधिनियम् के तहत् जप्ती की कार्रवाई की गई। तहसील कोटा में मारूति ट्रेडर्स, कोटा की जांच के दौरान गोदाम में उपलब्ध 240 क्विंटल धान के भण्डारण के संबंध में किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं दिखाया गया।

0 24 दिसंबर- पांच दुकानों से 164 क्विंटल धान जब्त किया गया। जब्त धान की कीमत लगभग 6 लाख रुपए आंकी गई है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर खाद्य, राजस्व और मंडी बोर्ड के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। अवैध रूप से भंडारित धान को समितियों में खपाने का प्रयास किया जा रहा था। इसके पहले वे धरा गए। बेलतरा के ग्राम सेलर में स्थित पिंटू ट्रेडर्स में उपलब्ध 45 क्विंटल धान का अवैध रूप से भण्डारण किया गया था। उप-तहसील गनियारी के ग्राम भरारी में स्थित साहू किराना स्टोर में उपलब्ध 20 क्विंटल धान का अवैध रूप से भण्डारण किया जाना गया, जिसे बरामद कर मण्डी अधिनियम् के तहत् प्रकरण दर्ज की गई। तहसील मस्तूरी के ग्राम वेद-परसदा में स्थित गोलू किराना स्टोर में उपलब्ध 20 क्विंटल धान का अवैध रूप से भण्डारण किया जाना गया। उसके पास इसका कोई दस्तावेज नहीं था। जिसे जब्त कर मण्डी अधिनियम् के तहत् मामला बनाया गया। तहसील बेलतरा के ग्राम नेवसा में स्थित साहू किराना दुकान में उपलब्ध 40 क्विंटल धान का अवैध रूप से भण्डारण किया जाना गया, जिसे जप्त कर मण्डी अधिनियम् के तहत् कार्यवाही की गई।

0 23 दिसंबर- 15 लाख कीमत का 483 क्विंटल धान जब्त। विकासखण्ड कोटा के ग्राम चंगोरी में जय माता दी मुर्रा उद्योग में 232 क्विंटल (580 कट्टी) धान गोदाम में उपलब्ध पाया गया। जिसके संबंध में प्रोपाईटर राधेश्याम साहू द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका एवं प्रोपाईटर के द्वारा स्टॉक रजिस्टर भी संधारित नहीं किया जाना पाया गया। तखतपुर के ग्राम अमसेना में श्री राम ट्रेडर्स की जॉच के दौरान 42.80 क्विंटल धान गोदाम में पाया गया। जिसके संबंध में प्रोपाईटर द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। अतः उपलब्ध धान जब्त करते हुए मण्डी अधिनियम के तहत् कार्रवाई की गई। तहसील बोदरी स्थित ग्राम चकरभाठा में जय श्री कृपा प्रोपाईटर संतोष कुमार फोटानी के यहाँ 148 क्विंटल धान एवं सुरेश पंजवानी के यहां प्राप्त 60 क्विंटल धान मण्डी अधिनियम के तहत् जप्त करते हुए गोडाउन सील किया गया।आगे भी इसी प्रकार अवैध धान विक्रय, परिवहन एवं व्यापार पर इसी प्रकार कार्रवाई जारी रहेगी।

0 21 दिसंबर- आधा दर्जन बिचौलियों से 14 लाख रुपये कीमत का 1112 बोरी धान जब्त। चकरभाठा में जय श्री कृष्ण ट्रेडर्स के यहां 370 बोरी (148 क्विंटल) धान को जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार खाद्य एवं मण्डी विभाग द्वारा सीपत निवासी फुटकर व्यापारी इंद्र वर्मा के दुकान माँ प्रॉविजन स्टोर्स से 73 कट्टी & श्री शिवगोपाल साहू के प्रतिष्ठान से 69 कट्टी कुल 142 कट्टी लगभग 56.80 क्विंटल धान मण्डी अधिनियम के अंतर्गत जप्त किया गया। चकरभाठा में सुरेश धान भंडार के यहां 150 बोरी (60 क्विंटल) धान को जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। तहसील कोटा में ग्राम गोबरिपाट में फर्म सत्यप्रकाश दुबे में 450 कट्टी (180 क्विंटल) धान के संबंध में मौके पर किसी प्रकार का मंडी शुल्क रशीद और स्टॉक पंजी उपलब्ध नहीं किया गया।

Next Story