Begin typing your search above and press return to search.

ऑपरेशन क्लीन सात दिन, छ थाने, दस मामले और पंद्रह आरोपी.. सत्रह लाख से उपर की नशीली दवाओं को पुलिस ने किया बरामद

ऑपरेशन क्लीन सात दिन, छ थाने, दस मामले और पंद्रह आरोपी.. सत्रह लाख से उपर की नशीली दवाओं को पुलिस ने किया बरामद
X

police bilaspur

By NPG News

बिलासपुर,4 दिसंबर 2021। नशे के विरुध्द बिलासपुर पुलिस के ऑपरेशन क्लीन के तहत सात दिन तक ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई और बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं इंजेक्शन और कफ सिरप बरामद किए गए। पुलिस ने दावा किया है कि कफ सिरप के प्रमुख सप्लायर को पकड़ा गया है और अंतर्राज्यीय सप्लाई का नेक्सस तोड़ दिया गया है।

पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत सात दिनों में छ थानों में दस मामले दर्ज किए और पंद्रह आरोपियों को जेल दाखिल किया है।पुलिस के दावे के अनुसार अंतर्राज्यीय सप्लाई गिरोह को तोड़ने में सफलता मिली है।पुलिस ने यूपी के भदोही के रहने वाले शुभम मिश्रा को गिरफ़्तार कर कोडिन युक्त एसएफ कफ सिरप की तीन पेटी बरामद की और उसके बाद सीपत,तोरवा,कोतवाली,कोनी,सरकंडा और सिविल लाईंस में मामले दर्ज कर आरोपियों को नशीली दवाओं इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया।

बिलासपुर पुलिस से जो ब्यौरा मिला है उसके अनुसार इसमें इंजेक्शन कफ सिरप टेबलेट गाँजा सभी शामिल है। आरोपियों से कार मोटरसाइकिल और मोबाईल भी जप्त किए गए हैं।

Next Story