Begin typing your search above and press return to search.

स्कूलों को नोटिस: अप्रशिक्षित स्टाफ, गंदगी और मान्यता संबंधी दस्तावेजों में कमी पर मैनेजमेंट से मांगा जवाब

कोरोना काल में जिन बच्चों के पैरेंट्स की मृत्यु हुई उन्हें एक स्कूल में फीस में छूट देने का मामला सामने आया

स्कूलों को नोटिस: अप्रशिक्षित स्टाफ, गंदगी और मान्यता संबंधी दस्तावेजों में कमी पर मैनेजमेंट से मांगा जवाब
X
By NPG News

रायपुर, 11 अप्रैल 2022। शिक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को आठ निजी स्कूलों की जांच की। इस दौरान अप्रशिक्षित स्टाफ, साफ-सफाई में कमी और मान्यता संबंधी दस्तावेजों में कमी को लेकर मैनेजमेंट से जवाब मांगा गया है। डीईओ व बीईओ की टीमों ने जिन स्कूलों की जांच की, उनमें नवकार पब्लिक स्कूल रायपुर में कुछ शिक्षक अप्रशिक्षित पाए गए। साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नहीं थी। इसी तरह अल्फा पब्लिक स्कूल में पेयजल व्यवस्था नहीं है। छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल टिकरापारा में शिक्षक की कमी पाई गई। मान्यता संबंधी और अन्य दस्तावेज निरीक्षण अधिकारियों का उपलब्ध नहीं कराया गया। इन सभी स्कूलों के प्रबंधकों को नोटिस जारी किया गया है। जांच के दौरान विधानसभा रोड स्थित ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल में एक सकारात्मक पहल भी सामने आई। इस स्कूल में कोरोना काल के दौरान जिन बच्चों के पैरेंट्स की मृत्यु हुई है, उन्हें फीस में 50 से 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

Next Story