अवैध कब्जे पर नोटिस: नई राजधानी प्रभावित किसान समिति के अध्यक्ष के पिता पर अवैध कब्जे का आरोप, तहसीलदार ने दिया नोटिस

रायपुर, 22 अप्रैल 2022। नई राजधानी प्रभावित किसान समिति के अध्यक्ष रूपन चंद्राकर के पिता को तहसीलदार ने जमीन के अवैध कब्जे के मामले में नोटिस दिया है। इस मामले की शिकायत के आधार पर आरंग एसडीएम ने मंदिर हसौद तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए हैं, जिसके आधार पर चंद्राकर के पिता रामबगस चंद्राकर को न्यायालय में उपस्थित होकर जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
आरंग एसडीएम के पास रायपुर सिद्धार्थ चौक के सर्वेंद्र सोनी ने शिकायत की है। इस शिकायत के मुताबिक चंद्राकर ने नया रायपुर के परसदा गांव में बड़ी जमीन अपने नाम कर ली है। शिकायत में लिखा है कि बंदोबस्त से पहले खसरा नंबर 75/4-5 रकबा 0.676 व 0.340 दर्ज था, जो बाद में चंद्राकर के नाम पर खसरा नंबर 133/1 रकबा 1.90 हेक्टेयर और 133/2 रकबा 0.11 हेक्टेयर रामकुमार केन म पर रिकॉर्ड में दिखा रहा है। इस प्रकार जमीन का रकबा 2.01 हेक्टेयर दर्ज है। सरकारी जमीन को अपने नाम पर शामिल करते हुए कब्जा करने का आरोप है। इसके अलावा शिकायतकर्ता ने चंद्राकर के कोसमखुंटा में भी नातियों के नाम पर दर्ज जमीन की जांच कराने की मांग की है। कथित जमीन परसदा स्टेडियम के पास है, जिसके बहुत ज्यादा कीमती होने की बात कही जा रही है। इस सब पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
इस मसले में नई राजधानी प्रभावित किसान समिति के अध्यक्ष रूपन चंद्राकर से जब बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।