Begin typing your search above and press return to search.

रेल यात्रियों की मुसीबत कम नहीं: चार महीने से रद्द चल रही 18 ट्रेनों को फिर किया रद्द

रेल यात्रियों की मुसीबत कम नहीं: चार महीने से रद्द चल रही 18 ट्रेनों को फिर किया रद्द
X
By NPG News

बिलासपुर 5 जुलाई 2022। रेल यात्रियों की मुसीबत कम नहीं...रेलवे का सितम यात्रियों पर लगातार जारी है। जून माह के आखरी सप्ताह में रेलवे ने लगातार ट्रेनों को निरस्त करते हुए हैट्रिक बनाई थी। जिससे परेशान यात्रियों ने राहत की सांस भी नही ली थी कि जुलाई माह के शुरूवात होते ही रेलवे ने एक बार फिर से यात्री ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। निरस्त ट्रेनों की जगह कोई वैकल्पिक व्यवस्था न कर रेलवे लगातार यात्रियों पर सितम डहा रहा है। दूसरी ट्रेनों में यात्रियों की बेतहाशा भीड़ भी बढ़ रही है।

रेलवे ने अधोसंरचना हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मण्डल के अंतर्गत अमलाई-बुढ़ार सेक्शन में तीसरी रेललाइन विद्युतीकरण का कार्य 7 जुलाई से 20 जुलाई तक चलने का हवाला देकर 20 यात्री ट्रेनें निरस्त कर दी हैं।

रद्द होने वाली गाडियां:-

1) दिनांक 07 से 20 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

2) दिनांक 08 से 21 जुलाई, 2022 तक चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18258 चिरिमिरी - बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

3) दिनांक 09 एवं 16 जुलाई, 2022 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

4) दिनांक 10 एवं 17 जुलाई, 2022 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

5) दिनांक 07 एवं 14 जुलाई, 2022 को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

6) दिनांक 10 एवं 17 जुलाई, 2022 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पूरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

7) दिनांक 10 एवं 17 जुलाई, 2022 को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

8) दिनांक 13 एवं 20 जुलाई, 2022 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

9) दिनांक 07, 09, 11, 14, 16 एवं 18 जुलाई, 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

10) दिनांक 08, 10, 12, 15, 17 एवं 19 जुलाई, 2022 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

11) दिनांक 10, 12, 17 एवं 19 जुलाई, 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

12) दिनांक 11, 13, 18 एवं 20 जुलाई, 2022 को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

13) दिनांक 08, 13, 15 एवं 20 जुलाई, 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

14) दिनांक 10, 15, 17 एवं 22 जुलाई, 2022 को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

15) दिनांक 12 एवं 19 जुलाई, 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

16) दिनांक 14 एवं 21 जुलाई, 2022 को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

17) दिनांक 07 से 20 जुलाई, 2022 तक बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

18) दिनांक 08 से 21 जुलाई, 2022 तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

Next Story