Begin typing your search above and press return to search.

NGT Bhopal: CG गौण खनिज लाइसेंस निरस्‍त: एनजीटी ने ऐसे खदानों से खनन पर तुरंत रोक लगाने का दिया आदेश, जानिए... क्‍या है वजह

NGT Bhopal:

NGT Bhopal: CG गौण खनिज लाइसेंस निरस्‍त: एनजीटी ने ऐसे खदानों से खनन पर तुरंत रोक लगाने का दिया आदेश, जानिए... क्‍या है वजह
X
By Sanjeet Kumar

NGT Bhopal: रायपुर। छत्‍तीगसढ़ में गौण खनिज खदानों को लेकर ग्रीन ट्रिब्‍यूनल (एनजीटी) भोपाल एक बड़ा आदेश आया है। एनजीटी ने राज्‍य में संचालित गौण खनिजों के खनन पर तत्‍काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। एनजीटी की भोपाल बेंच ने रोक का आदेश जारी करते हुए पूरे मामले पर राज्‍य सरकार से रिपोर्ट तलब किया है।

जानकारी के अनुसार एनजीटी की सेंट्रल जोनल बेंच ने यह आदेश 6 नवंबर को जारी किया है। इसमें कहा गया है कि गौण खनिज (रेत, बरजी और गिट्टी आदि गौण खन‍िज में आते हैं) के खदानों से खनन के लिए जिला-स्तरीय पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन प्राधिकरण (डीईआईएए) की तरफ से जारी सभी पर्यावरणीय स्‍वीकृति की राज्‍य-स्तरीय पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन प्राधिकरण (एसईआईएए) के द्वारा पुर्नमूल्‍यांकन (री-अप्राईजल) जरुरी है। केवल डीईआईएए की स्‍वीकृति के आधार पर खनन नहीं किया जा सकता। डीईआईएए के बाद एसईआईएए की तरफ से नई पर्यावरणीय स्‍वीकृति जारी की जाएगी। एसईआईएए की मंजूरी के बाद ही खदानों के संचालन की अनुमति होगी।

एनजीटी के इस आदेश के आधार पर छत्‍तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल की तरफ से प्रदेश के अपने सातों क्षेत्रीय कार्यालयों रायपुर, दुर्ग- भिलाई, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जगदलपुर और अंबिकापुर को पत्र जारी किया है। इसमें क्षेत्रीय अधिकारियों को केवल डीईआईएए की स्‍वीकृति के आधार पर चल रही खदानों को तुंरत बंद करने का निर्देश दिया है। क्षेत्रीय अधिकारियों को 30 नवंबर को जारी इस पत्र में 3 दिन के भीतर यह भी जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं कि उनके क्षेत्राधिकार में कितनी खदानों को एसईआईएए की तरफ से नई पर्यावरणीय स्‍वीकृति दी गई है। बता दें कि प्रदेश के ज्‍यादातर गौंण खनजि खदान केवल डीईआईएए की स्‍वीकृति के आधार पर चल रहे हैं। अधिकांश के पास एसईआईएए का स्‍वीकृति आदेश नहीं है।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story