Begin typing your search above and press return to search.

Bijapur Encounter : जल्द ही खात्मे की ओर लाल आतंक, बीजापुर में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को आत्म समर्पण के लिए ललकारा नहीं मानें... आखिर 2 नक्सली हुए ढेर

Bijapur Encounter : बीजापुर के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में चल रहे मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए हैं. मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया.

Bijapur Encounter : जल्द ही खात्मे की ओर लाल आतंक, बीजापुर में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को आत्म समर्पण के लिए ललकारा नहीं मानें... आखिर 2 नक्सली हुए ढेर
X
By Meenu Tiwari

Bijapur naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ बस्तर में आज सुरक्षा बलों ने हर जिले में लगातार कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. बस्तर के नारायणपुर में जहाँ 12 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, वहीँ बीजापुर, गढ़चिरौली-कांकेर में कई नक्सलियों के ढेर होने की खबर मिली है.


बीजापुर के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में चल रहे मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए हैं. मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया. एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना के मुताबिक दोपहर 3 के करीब से मुठभेड़ कई घंटों तक जारी रही. दोनों ओर से रुक रुककर फायरिंग हुई. इलाके में जवानों के द्वारा सघन सर्चिंग अभियान भी किया जा रहा है. एनकाउंटर में 2 नक्सली ढेर हुए और दोनों नक्सलियों के पास से थ्री नॉट थ्री रायफल, 1 बीजीएल लॉन्चर, गोला बारूद बरामद किया गया है.

जंगल में नक्सलियों के बैठक किए जाने की सूचना जवानों को मिली




फोर्स दक्षिण पश्चिम बीजापुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी. इसी बीच जंगल में नक्सलियों के बैठक किए जाने की सूचना जवानों को मिली. जवानों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए माओवादियों को ललकारा. सरेंडर करने के बजाए माओवादियों ने फायरिंग शुरु कर दी. जवानों ने भी नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया. जवाबी फायरिंग में 2 माओवादी मारे गए.


कांकेर-गढ़चिरौली में दो महिला नक्सली ढेर

कांकेर-गढ़चिरौली में भी आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबल दो खूंखार महिला नक्सलियों को मारने में कामयाब रहा. इनका नाम सुमित्रा उर्फ ​​सुनीता वेलाडी और ललिता उर्फ ​​लड्डो उर्फ ​​संध्या कोर्सा है. दोनों हत्या, आगजनी समेत कई गंभीर मामलों में वांछित थीं. सुमित्रा पर 8 लाख रुपये और ललिता पर 6 लाख रुपये का इनाम था. महाराष्ट्र सरकार ने संयुक्त रूप से उनपर 14 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. घटनास्थल से भारी मात्रा में गोला-बारूद और माओवादी सामग्री जब्त की गई. इसमें एक एके-47 राइफल और एक पिस्टल सहित दो आग्नेयास्त्र शामिल हैं. अब सुरक्षाबल इनसे जुड़े नक्सलियों का पता लगा रहे हैं.


Next Story