Begin typing your search above and press return to search.

मेरे भाईयों लव मैरिज कभी मत करना...और फिर युवक ने कर ली आत्महत्या... खुदकुशी से पहले बनाये गये वीडियो में युवक का छलका दर्द

मेरे भाईयों लव मैरिज कभी मत करना...और फिर युवक ने कर ली आत्महत्या... खुदकुशी से पहले बनाये गये वीडियो में युवक का छलका दर्द
X
By NPG News

लखनऊ 31 अक्टूबर 2021. उत्तराखंड के एक युवक ने बरेली के शीशगढ़ में आकर आत्महत्या कर ली। फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी करने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने कहा कि मेरी लव मैरिज हुई थी। लव मैरिज से अब मेरा भरोसा उठ गया है। मेरे भाईयों लव मैरिज कभी मत करना। इतना कहने के बाद उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक ने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी, सास ,ससुर, सालेे और साले की पत्नी को ठहराया है। वीडियो में युवक ने यह भी कहा है कि पत्नी के सामने वह गिड़गिड़िया, माफी मांगी फिर भी वह साथ रहने को राजी नहीं हुई। मरने के लिए मुझे मजबूर कर दिया गया। युवक ने वीडियो में पीएम मोदी से इंसाफ की गुहार लगाई है।

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के सितारगंज निवासी नवी अहमद के बेटे शानू ने देहात के थाना शीशगढ़ निवासी शमा से कुछ साल पहले प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद उनकी एक बेटी भी हुई. कुछ महीने पहले पत्नी शमा झगड़ा कर बेटी को लेकर मायके चली आई. इसके बाद शानू कई बार पत्नी को लेने ससुराल आया, लेकिन पत्नी ने आने से मना कर देती. इसके साथ ही उसके ससुर, सास, साला और साले की पत्नी उसे परेशान और प्रताड़ित करते. शनिवार को भी शानू पत्नी को ससुराल लेने आया तो पत्नी समेत ससुरालियों ने उसे प्रताड़ित कर भगा दिया.

प्रताड़ना से परेशान शानू इस बार अपने घर नहीं गया और शीशगढ़ के टांडा छंगा के जंगल पहुंचा. यहां उसने खुदकुशी से पहले अपना वीडियो बनाया और पत्नी समेत सभी ससुरालियों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया. उसने प्रधानमंत्री से भी अपील की, कि उसे न्याय मिलना चाहिए और पत्नी समेत ससुराल वालों को सजा होनी चाहिए. इतना ही नहीं, युवक ने वीडियो में लोगों से अपील की है कि उसने प्रेम विवाह (Love Marriage) किया था, लेकिन कभी प्रेम विवाह नहीं करना चाहिए. यह उसकी बहुत बड़ी गलती थी.

युवक का आरोप है कि उसे उसकी मासूम बेटी से भी मिलने नहीं दिया जाता था. उसने पत्नी और बेटी को बुलाने के लिए पुलिस से भी शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं कि बल्कि उसे उल्टा पीट कर भगा दिया. शायद पुलिस उसकी सुनवाई करती तो शानू खुदकुशी न करता. खुदकुशी के बाद शानू के वायरल हुए वीडियो में पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं करने और उलटा पिटाई का आरोप लगाने के बाद हड़कंप मच गया. जिंदा रहते तो पुलिस ने शानू की सुनवाई नहीं की, लेकिन मौत के बाद उसके आरोपों की पड़ताल शुरू कर दी है.

Next Story