Begin typing your search above and press return to search.

पोस्टमार्टम में मर्डर का हुआ खुलासा, पिता की पिटाई के बाद 12 वर्षीय बेटे की हुई थी मौत... पिता गिरफ्तार

पोस्टमार्टम में मर्डर का हुआ खुलासा, पिता की पिटाई के बाद 12 वर्षीय बेटे की हुई थी मौत... पिता गिरफ्तार
X
By NPG News

बिलासपुर 15 नवम्बर 2021. जुलाई माह में हुए 12 वर्षीय बच्चे के हत्या के मामले में उसके ऑटो चालक पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार सकरी थाना क्षेत्र के लोखंडी रामघाटपारा थाना सकरी के रहने वाले ऑटो चालक शिवा धृतलहरे के 12 वर्षीय पुत्र जेक्स धृतलहरे का सिम्स में सकरी पुलिस को मेमो प्राप्त हुआ था। पुलिस ने मर्ग को जांच में लिया और बालक का पीएम रिपोर्ट मंगवाया तब पता चला कि बच्चे को बाहरी चोट व सर में अंदरूनी गहरी चोट के चलते मौत हुई है। पुलिस ने 302 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मृतक के घर वालो ने बताया की बच्चा नशा करने का आदि हैं और 13 तारीख से बिना बताए घर से चला गया था। 16 तारीख को सुबह 10 बजे वापस लौटा और बिना किसी को कुछ कहे पानी पी कर बिस्तर पर लेट गया।थोड़ी देर बाद उसे उठाने पर वह नही उठा,तथा बेहोश हो गया। बेहोश होने पर उसे एम्बुलेंस में सिम्स ला कर भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मामले की सूक्ष्मता से जांच की जिसमे पाया कि पीएम रिपोर्ट के अनुसार मृतक जेक्स के पेट मे अधपका चावल दाल है। जबकि मा सीमा ने बताया था कि मृतक सिर्फ पानी पी कर सोया था खाना नही खाया था। इसी तरह मृतक के पिता शिवा धृतलहरे ने कहा था कि वह 1.30 को ऑटो चलाने गया था जबकि उसके सीडीआर अवलोकन पर पता चला कि वह 4.17 को घर से निकला था। बच्चे के पिता को हिरासत में ले कर पूछताछ करने पर बताया कि मेरा छोटा लड़का जेक्स नशे का आदि था व आये दिन भाग जाया करता था। घटना से तीन दिन पहले भी भाग गया था। 16 की सुबह घर के सामने दिखा और मुझे देखकर दुबारा नदी की तरफ भागने लगा तब मैने उसे अपने बड़े लड़के जेम्स को पकड़ कर लाने को कहा। जेम्स ने जब उसे पकड़ कर लाया तो मैने गुस्से से उसकी मां के चुनरी से उसे खटिया से बांध दिया और बाँस के डंडे से उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के बाद उसलापुर स्टेशन चला गया, तब घर वालो ने बताया कि जेक्स बेहोश हो गया है। मैं हड़बड़ाते हुए घर आ रहा था तो मेरा भी एक्सिडेंट हो गया और मैं भी सिम्स में भर्ती हो गया। हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी पिता शिवा धृतलहरे को गिरफ्तार किया है।

Next Story