राजधानी में हत्या: टेंट हाउस से काम कर लौट रहे मजदूर से तीन युवकों ने लूटपाट कर मार डाला, तीनों हिरासत में
मोबाइल व पैसे छीनने के लिए आरोपियों ने की थी हत्या

रायपुर, 14 अप्रैल 2022। राजधानी में एक मजदूर से लूटपाट और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बुधवार को तड़के चार बजे की है। एक टेंट हाउस में काम करने वाला भीम नीरधा (44 साल) साइकिल से बीएसयूपी कॉलोनी सरोना स्थित अपने घर लौट रहा था।
पैसे और मोबाइल छीनने से रोकने की कोशिश की तो मारा-पीटा, बेसुध छोड़कर चले गए
भीम नीरधा काम से लौट रहा था, तभी रास्ते में उसे डगनिया के यमन उर्फ अमन चतुर्वेदी (18 साल), कुशालपुर के विजय धृतलहरे (23 साल) और एचआर टॉवर डीडीनगर के तारा चंद्र उर्फ तारा ध्रुव (21 साल) ने रोका। उससे पैसे और मोबाइल मांगे। भीम ने उन्हें देने से इंकार कर दिया। आरोपियों ने जबरदस्ती की। भीम ने जब खुद को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे मरते दम तक पीटा और बेसुध छोड़कर बाइक से भाग निकले। इसकी खबर मिलने के बाद पुलिस ने जानकारी जुटाई। इसके बाद करीब 24 घंटे में तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और लूट की रकम व मोबाइल भी बरामद कर ली है।