
बिलासपुर 9 फरवरी,2022। कोटा थाना क्षेत्र के जंगल मे युवक का सिर कुचली और अर्धजली लाश मिली है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कर जांच में जुट गई है। आशंका जताई जा रही हैं कि, पहले ह्त्या की गई, फिर पहचान छुपाने के लिए आरोपी ने शव को जला दिया। घाटना आज दोपहर कोटा थाना क्षेत्र के कोरी डेम से लगे जंगल की है। वनकर्मी जब रूटीन सर्चिंग में निकले थे, इस दौरान जंगल मे युवक की लाश मिली।
वनकर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एसडीओपी कोटा आशीष अरोरा,कोटा थाना प्रभारी दिनेश चन्द्रा मौके पर पहुँचे। लाश पुरानी लग रही है। साथ ही सर बुरी तरह से कुचला हुआ है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को बुला कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीँ थाना प्रभारी दिनेश चन्द्रा के अनुसार लाश को पहचान छुपाने के लिये जलाया गया है। इसलिए प्रथम दृष्टया पुलिस इसे हत्या का मामला मान कर जांच कर रही हैं। मृतक युवक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच लग रही है। लाश के पास ही खून से सना हुआ पत्थर भी मिला है। पुलिस पड़ोसी जिलों के थानों से भी गुम इंसानों की सूची मंगा कर जानकारी जुटा रही हैं।