Begin typing your search above and press return to search.

Mungeli incident: मुंगेली रामबोड़ हादसा, मंजर ही जानलेवा,नीचे काम कर रहे थे मजदूर 15 ट्रक गरम राखड़ा भरभरा कर गिरा

Mungeli incident: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रामबोड़ में कुसुम पावर प्लांट में काम करने वाले श्रमिकों के लिए गुरुवार का दिन जानलेवा साबित हुआ। किसी को इस बात का ना तो यकीन था और ना ही अंदेशा, जिस जगह पर काम कर रहे उसके ऊपर लगी चिमनी यमराज बनकर गिरेगी। दोपहर एक एक बजकर 18 मिनट का वह समय भयानक मंजर में बदल गया। चिमनी टूटी और 15 ट्रक से ज्यादा गरम राखड़ भरभराकर नीचे काम कर रहे श्रमिकों के ऊपर जा गिरा। हाहाकार और चीख पुकार के बीच कुछ तो राखड़ के नीचे समाधि ले ली और अधिकांश अब भी जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

Mungeli incident: मुंगेली रामबोड़ हादसा, मंजर ही जानलेवा,नीचे काम कर रहे थे मजदूर 15 ट्रक गरम राखड़ा भरभरा कर गिरा
X
By Radhakishan Sharma

Mungeli incident: बिलासपुर। इसे लापरवाही ही कहना ज्यादा ठीक होगा। प्रबंधन की एक लापरवाही ने चार मजदूरों की जान ले ली है। एक दर्जन से ज्यादा अब भी गरम राखड़ के नीचे जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं। यह सुनकर ही जी दहल जाता है कि गरम राखड़ के नीचे घंटों से दबे मजदूरों की क्या हालत होगी। रामबोड़ के स्पंज आयरन प्लांट पुलिस की छावनी में तब्दील हो गया है। रामबोड़ सहित पूरा गांव प्लांट के आसपास उमड़ पड़ा है। पुलिस की चौकसी और नाकेबंदी के चलते ना तो परिजनों की जानकारी मिल पा रही है और ना ही कुशलक्षेम। बिलासपुर और मुंगेली के आला अफसरों ने कैंप कर लिया है। अफसर कुछ बता नहीं रहे हैं। यही कहा जा रहा है कि प्लांट में रेसक्यू चल रहा है।

रामबोड़ के ग्रामीणों व प्रत्यक्षदर्शियों ने एनपीजी को बताया कि दोपहर एक बजकर 18 मिनट में चिमनी टूटने और गरम राखड़ गिरने की घटना हुई। तब से लेकर अब तक पूरे छह घंटे बाद भी प्लांट के भीतर क्या कुछ हुआ, काम करने वाले श्रमिक कैसे हैं। किसको कितनी चोटें लगी है और किसकी हालत बेहद गंभीर है। कुछ भी पता नहीं चल पाया है। सभी अंदाज में अनहोनी की बातें कर रहे हैं। प्लांट के भीतर काम करने वाले मजदूरों के परिजनों की हालत को तो बयान भी नहीं कर सकते। प्लांट प्रबंधन कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। पुलिस और जिला प्रशासन के आला अफसर बात नहीं कर रहे हैं। बस एक ही जवाब मिल रहा है, रेसक्यू चल रहा है।

गरम राखड़ पर पानी की कर रहे सिंचाई

गरम राखड़ जिसके नीचे मजदूर दबे हैं, प्रशासन की देखरेख में फायर बिग्रेड के जरिए पानी की सिंचाई की जा रही है। नीचे मजदूर अब भी दबे हुए हैं।

दो मजदूरों को किया सिम्स रिफर

रेसक्यू के दौरान दो गंभीर रूप से घायल मजदूरों को इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स रिफर किया गया है। सिम्स में अलर्ट जारी कर दिया है। आपातकालीन स्थिति से निपटने चिकित्सकों का स्टाफ तैनात कर दिया गयाहै। सिम्स के अलावा जिला अस्पताल,अपोलो और अन्य निजी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने की हिदायत दी गई है।

Next Story