Begin typing your search above and press return to search.

IAS Posting 2024: MP के IAS अफसरों का दिल्ली में बढ़ रहा दबदबा, भोपाल कमिश्नर भी जा रहे, जानें कौन - कौन केंद्र में हैं पोस्टेड

IAS Posting 2024: मध्यप्रदेश के आईएएस अधिकारी को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. भोपाल कमिश्नर पवन शर्मा और वित्त विभाग के सचिव अजीत कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाएंगे.

IAS Posting 2024: MP के IAS अफसरों का दिल्ली में बढ़ रहा दबदबा, भोपाल कमिश्नर भी जा रहे, जानें कौन - कौन केंद्र में हैं पोस्टेड
X

MP IAS News

By Neha Yadav

IAS Posting 2024: मध्यप्रदेश के आईएएस अधिकारी को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. भोपाल कमिश्नर पवन शर्मा और वित्त विभाग के सचिव अजीत कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाएंगे. साथ ही पहले ही प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ एमपी कैडर के 4 अधिकारियों के कामकाज में बदलाव किया गया है. इस सम्बन्ध में केंद्रीय कार्मिक विभाग ने बुधवार, 7 अगस्त को आदेश जारी किया है.

जानकारी के मुताबिक़, भोपाल के संभागायुक्त आईएएस पवन शर्मा(IAS Pawan Sharma) और वित्त विभाग के सचिव आईएएस अजीत कुमार(IAS Ajit Kumar) केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे है. आईएएस पवन शर्मा(1999 बैच) को केंद्र में रक्षा विभाग में संयुक्त सचिव बनाये गए है. वही आईएएस अजीत कुमार(2002 बैच) को भारत निर्वाचन आयोग में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर बनाया गया है.

इसके साथ ही पहले ही प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ एमपी कैडर के 4 अधिकारियों की दिल्ली में नई पोस्टिंग की गयी है. भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात आईएएस दीप्ति गौड़ मुखर्जी(IAS Deepti Gaur) को सीईओ नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की जिम्मेदारी दी गई है. 2008 बैच के आईएएस छवि भारद्वाज (IAS Chhabi Bhardwaj) को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया है.

2008 बैच के आईएएस वी किरण गोपाल(IAS V Kiran Gopal) नेशनल हेल्थ अथॉरिटी में ज्वाइंट सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गयी है. 2008 के आईएएस नंदकुमारम (IAS Nandakumaram) को सीईओ नेशनल ई गवर्नेंस डिवीजन में पदस्थ किया गया है. इससे पहले निकुंज श्रीवास्तव, हर्ष दीक्षित और बक्की कार्तिकेयन भी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजने के आदेश जारी हो गए है.

पहले से केंद्र में है ये अधिकारी

मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन, अलका उपाध्याय, आशीष उपाध्याय, मनोज गोविल, पंकज अग्रवाल, वीएल कांताराव, आशीष श्रीवास्तव, नीलम शमी राव, दीप्ति गौड़ मुखर्जी, पल्लवी जैन गोविल, हरिरंजन राव, नीतेश व्यास, फैज अहमद किदवई, केरोलिन खोंगवार देशमुख, आकाश त्रिपाठी, राहुल जैन, ज्ञानेश्वर पाटिल, संकेत भोंडवे, विकास नरवाल, जेपी आइरिन सिंथिया, शशांक मिश्रा, स्वाती नायक, नंदकुमारम, षणमुगा मिश्रा, विशेष गढ़पाले, विजय कुमार जे, रूही खान व आशीष भार्गव पहले से केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर है.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story