Begin typing your search above and press return to search.

आंदोलन ब्रेकिंग: 34% महंगाई भत्ता और सातवें वेतन पर गृह भाड़ा भत्ते के लिए कर्मचारियों ने किया आंदोलन का ऐलान, इन चार चरणों में होगा आंदोलन

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सभी प्रांताध्यक्षों से आंदोलन को मजबूत बनाने का आह्वान किया

आंदोलन ब्रेकिंग: 34% महंगाई भत्ता और सातवें वेतन पर गृह भाड़ा भत्ते के लिए कर्मचारियों ने किया आंदोलन का ऐलान, इन चार चरणों में होगा आंदोलन
X
By NPG News

रायपुर, 24 मई 2022। 34% महंगाई भत्ता और सातवें वेतन पर गृह भाड़ा भत्ते की मांग को लेकर कर्मचारियों ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। चार चरणों में आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई है। इसकी शुरुआत 30 मई से होगी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से राज्य सरकार के समक्ष मांगें रखी जाएंगी। इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडेरशन के संयोजक कमल वर्मा ने सभी संगठन के प्रांताध्यक्षों से तहसील, ब्लॉक, जिला, संभाग व प्रांत स्तर के पदाधिकारियों से अपने स्तर पर आंदोलन, हड़ताल की सूचना देने और सक्रिय रूप से भागीदारी निभाने के लिए अपील करने का आग्रह किया है।

30 मई को प्रदेशभर में प्रदर्शन के देंगे नोटिस

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कलम रख-मशाल उठा आंदोलन की जो रूपरेखा बनाई है, उसके मुताबिक 30 मई को प्रदेशभर में कर्मचारी जिला, ब्लॉक, तहसील कार्यालयों में प्रदर्शन कर हड़ताल के लिए नोटिस देंगे। इसके बाद दूसरे चरण के अंतर्गत 29 जून को सभी कर्मचारी-अधिकारी छुट्टी लेकर रायपुर में महारैली में शामिल होंगे। तीसरे चरण के अंतर्गत 25 से 29 जुलाई तक कलम बंद-काम बंद हड़ताल करेंगे। इसके बाद चौथे चरण में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

Next Story