Begin typing your search above and press return to search.

मोटर्स कम्पनी के कैशियर ने गबन किये कम्पनी के 18 लाख रुपये,जुए में हारा रकम,पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

मोटर्स कम्पनी के कैशियर ने गबन किये कम्पनी के 18 लाख रुपये,जुए में हारा रकम,पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Raipur Breaking News
X
By NPG News

रायपुर 29 नवम्बर I शहर में सन्चालित मोटर कम्पनी के कैशियर ने 18 लाख रुपये का गबन कर दिया,पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार पंडरी थाना क्षेत्र के मोवा में शिवनाथ मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सन्चालित है। यहां नई एवम पुरानी गाड़ियों को बिक्री की जाती है। कम्पनी में बलौदा बाजार जिले के बिलई गढ़ तहसील के ग्राम हरदी निवासी अजय कुमार गुप्ता अक्टूबर 2018 से कैशियर के पद पर कार्यरत हैं। कैशियर अजय गुप्ता को जुआ खेलने की लत थी। अपने लत के चलते कैशियर अजय गुप्ता ने कम्पनी के 18 लाख रुपये से अधिक रकम को गबन कर जुए में हार गया। रकम के कमी बेशी के सम्बंध में शक के आधार पर कम्पनी के कार्यकारी संचालक श्री नरेन्द्र पटेल व मैनेजर विकास सिंग ने जब कैशियर अजय गुप्ता से पूछताछ की तो उसने गबन की बात कबूल कर ली। अजय ने बताया कि वह ग्राहक से राशि लेकर नगद राशि काटता था एवं बाद में उस रसीद को निरस्त रिपोर्ट करता था। उसने ग्राहक मनोज कुमार,राहुल मिश्रा,सुरेंद्र कुमार साहू,बलदाऊ वर्मा,योगिता साहू एवम अन्य ग्राहकों से कुल 18 लाख 34 हजार,550 रुपये की रकम का रसीद काटने के बाद निरस्त रिपोर्ट दे कर कम्पनी को चुना लगाया था। अजय गुप्ता ने स्वीकार किया कि पैसे को तीन पत्ती जुआ में हार गया है। पंडरी थाने की पुलिस ने गबन के मामले में धारा 408 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Next Story