Begin typing your search above and press return to search.

एंबुलेंस की होगी मैपिंग: ग्रे स्पॉट्स के रूप में चिह्नित किए जाएंगे जंक्शन; रायपुर-दुर्ग सहित अन्य जिलों में जल्द शुरू होंगी सिटी बसें

मुख्य सचिव ने सड़क दुर्घटनाओं में रोकथाम के लिए संबंधित विभागों की बैठक ली

एंबुलेंस की होगी मैपिंग: ग्रे स्पॉट्स के रूप में चिह्नित किए जाएंगे जंक्शन; रायपुर-दुर्ग सहित अन्य जिलों में जल्द शुरू होंगी सिटी बसें
X
By NPG News

रायपुर, 11 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ में तीन साल 15.29 लाख नई गाड़ियों का पंजीयन हुआ है। गाड़ियों की संख्या बढ़ी है, लेकिन इसके मुकाबले सड़क हादसों में कमी आई है। इस साल के पहले तीन महीनों यानी जनवरी, फरवरी और मार्च में पिछले साल के मुकाबले कम दुर्घटनाएं हुई हैं। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने हादसों पर रोकथाम के लिए पुलिस और परिवहन के साथ संबंधित विभागों के साथ बैठक ली। उन्होंने सभी विभागों को अपने वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने कहा, जिससे सड़क सुरक्षा के ब्रांड एंबेसडर के रूप में दिखें। सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के त्वरित इलाज के लिए ट्रामा संेटर के उन्नयन और सभी सरकारी व निजी एम्बुलेंस की मैपिंग के लिए पोर्टल तैयार करने कहा। उन्होंने रायपुर और दुर्ग सहित अन्य जिलों में सिटी बस सेवा फिर से शुरू करने में आ रही दिक्कतों को तेजी से हल करने पर जोर दिया। साथ ही, मुख्य सड़कों से मिलने वाली ग्रामीण सड़कों के जंक्शन को ग्रे स्पॉट्स के रूप में चिह्नित कर जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा, परिवहन सचिव एस. प्रकाश के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी, गृह, शिक्षा, स्वास्थ्य, आबकारी, नगरीय प्रशासन विभाग, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ व कोरबा के कलेक्टर-एसपी शामिल थे।

बिलासपुर को हाइवे पेट्रोलिंग के लिए वाहन

बैठक के दौरान बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने हाइवे पेट्रोलिंग के लिए वाहन की जरूरत बताई। डीजीपी जुनेजा ने उन्हें मई में वाहन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा व संयुक्त परिवहन आयुक्त संजय शर्मा ने सड़क सुरक्षा के लिए किए गए उपायों पर प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि इस साल के पहले तीन महीनों में सड़क दुर्घटनाओं में 11.45 प्रतिशत, मृत्यु में 13.42 प्रतिशत और घायलों की संख्या में 7.84 प्रतिशत की कमी आई है। निर्माण एजेंसी से समन्वय और पहल से चार सालों में 1892 जंक्शन, 454 ब्लैक स्पॉट में सुधार, 286 रंबल स्ट्रिप, 5241 चेतावनी, संकेतक बोर्ड, 263 ब्लिंकर, ट्रक लेबाय- 8, बस लेबाय- 236 और रेस्ट एरिया- 01 सहित अन्य सुरक्षा उपाय किए गए हैं।

Next Story