Begin typing your search above and press return to search.

Monsoon Session of CG Vidhan Sabha: सदन में भरमार पर दागे गए सवाल: डॉ. महंत ने पूछा- आपने फायरिंग होते देखा हैं, जानिये...गृह मंत्री ने क्‍या दिया जवाब

Monsoon Session of CG Vidhan Sabha: विधानसभा में आज प्रश्‍नकाल में नक्‍सलियों से जब्‍त होने वाली भरमार बंदूकों का मुद्दा उठा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने इस पर सवाल दागे तो जवाब में गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी पलटवार किया।

Monsoon Session of CG Vidhan Sabha: सदन में भरमार पर दागे गए सवाल: डॉ. महंत ने पूछा- आपने फायरिंग होते देखा हैं, जानिये...गृह मंत्री ने क्‍या दिया जवाब
X
By Sanjeet Kumar

Monsoon Session of CG Vidhan Sabha: रायपुर। नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में मारे जाने वाले या गिरफ्तार होने वाले नक्‍सलियों से बड़े पैमाने पर भरमार बंदूकों की बरामदगी पर आज सदन में सवाल दागे गए। मामला प्रश्‍नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उठाया। उन्‍होंने गृहमंत्री विजय शर्मा से कहा कि आपके उत्‍तर में भरमार की भरमार है, क्‍या आपने कभी भरमार से फायरिंग होते हुए देखा है। डॉ. महंत ने संदेह जाहिर किया कि एक ही भरमार बंदूक को बार-बार जब्‍ती दिखाया जाता है।

इस पर गृह मंत्री शर्मा ने आपत्ति की और कहा कि पुलिस और सुरक्षाबलों पर संदेह करना उचित नहीं है। उन्‍होंने कहा कि आपके प्रश्‍न के उत्‍तर में हमने बताया है कि अब तक कितनी भरमार बंदूक जब्‍त हुई है और वह कहां रखी हुई है। ऐसे में इस पर संदेह करना उचित नहीं है। इस पर डॉ. महंत ने कहा कि मैं अविभाजित मध्‍य प्रदेश में गृह मंत्री था, तब तो इतना भरमार जब्‍त नहीं होता था। इससे पहले डॉ. महंत ने कहा कि भरमार चलत है या नहीं या सिर्फ दिखावे के हैं। संशय इस बात की है कि हर नक्‍सली के सामने भरमार जब्‍त होता है। क्‍या आपने चेक किया है कि जब्‍त भरमार बंदूकों में कितने चलने लायक हैं। आज की तारीख में भरमार से फायरिंग करते देखा है। नक्‍सली बताने के लिए भरमार को लेकर जाते हैं बॉडी के साथ रख देते हैं।

इससे पहले डॉ. महंत ने नक्‍सली घटनाओं की स्‍वीकारोक्ति के लिए गृहमंत्री शर्मा को बधाई दी। डॉ. महंत ने पूछा था कि दिसंबर 2023 से जून 2024 की अवधि में प्रदेश में कितनी नक्सली घटनाएं और नक्सली-पुलिस मुठभेड़ की घटनाएं किस-किस जिले के किस थाना क्षेत्र में हुई हैं? नक्सली घटनाओं एवं मुठभेड़ में सुरक्षाबल के कितने जवान शहीद हुए? कितने घायल हुए, कितने नागरिक मारे गये और कितने नक्सली मारे गए तथा कितने गिरफ्तार किये गये।

इस पर गृह मंत्री शर्मा ने अपने लिखित उत्‍तर में बताया कि इस दौरान कुल 273 नक्सली घटनाएं हुई हैं जिसमें नक्सली-पुलिस मुठभेड़ की 92 घटनाएं शामिल हैं। इन घटनाओं में सुरक्षाबल के 19 जवान शहीद और 88 जवान घायल हुए हैं। इस दौरान माओवादियों द्वारा 34 आम नागरिकों की हत्या की गई, 137 नक्सली मारे गये और 171 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। अपने उत्‍तर में गृह मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश की जेलों में इस वक्‍त कुल 790 नक्सली बंद हैं। इनमें से 25 सजा प्राप्त तथा 765 नक्सली विचाराधीन हैं।

नक्‍सलवाद पर सदन में हंगामा: भड़के गृह मंत्री ने कहा- ऐसे गैर जिम्‍मेदाराना बयान का मैं कोई जवाब नहीं दूंगा

विधानसभा में आज नक्‍सलवाद को लेकर सदन में हंगामा खड़ा हो गया। सदन में कांग्रेस के सदस्‍यों ने सरकार पर निर्दोष आदिवासियों की हत्‍या का आरोप लगाया तो सत्‍ता पक्ष के सदस्‍यों में कांग्रेस पर नक्‍सलियों का साथ देने का। इसको लेकर दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी हुई।

यह मामला प्रश्‍नकाल के दौरान हुआ। नक्‍सलवाद को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और गृह मंत्री विजय शर्मा के बीच सवाल- जवाब का सिलसिला चल रहा था। इसी दौरान पहले कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी और फिर कवासी लखमा ने मुठभेड़ों पर सवाल खड़ा किया। विक्रम मंडावी ने पीडिया में हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्‍सलियों को ग्रामीण बताया। इस पर गृह मंत्री शर्मा ने मुठभेड़ में मारे गए नक्‍सलियों पर दर्ज मुकदमों की जानकारी दी। साथ ही बताया कि इनमें से कई लोगों पर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के दौरान एफआईआर हुआ था। उन्‍होंने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि पूरे मामले की दंडाधिकारी जांच चल रही है।

इसके बाद कवासी लखमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जिन्‍हें नक्‍सली बात रही है वे सभी ग्रामीण थे और तेंदूपत्‍ता तोड़ने के लिए वहां एकत्र हुए थे। पुलिस ने उन्‍हें घेर कर गोली मार दिया। लखमा के इस आरोप पर गृह मंत्री भड़क गए। उन्‍होंने इस बयान को गैर जिम्‍मेदाराना और सुरक्षाबलों का मनोबल गिराने वाला बयान बताया। फर्जी मुठभेड़ और ग्रामीणों की हत्‍या के आरोपों से भड़के शर्मा ने लखमा के बयान को गैर जिम्‍मेदाराना बताया। कहा कि ऐसे गैरजिम्‍मेदाराना का मैं इसका कोई जवाब देना नहीं चाहता।

शर्मा के इस बयान से विपक्षी सदस्‍य नाराज हो गए और अपने स्‍थान पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। इसके जवाब में बीजेपी विधायकों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। दोनों तरफ से चल रही नारेबाजी और शोरशराबा के बीच स्‍पीकर डॉ. रमन सिंह ने 12 बजते ही प्रश्‍नकाल समाप्‍त होने की घोषणा कर दी।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story