Begin typing your search above and press return to search.

Monsoon Session of CG Vidhan Sabha: BJP MLA बोले- राशनकार्ड के लिए 2-2 हजार रुपये मांंग रहे: मंत्री ने बढ़ाई नवीनीकरण की तारीख, वितरण को लेकर दी यह जानकारी

Monsoon Session of CG Vidhan Sabha: राशनकार्ड के नवीनीकरण को लेकर विधानसभा से बड़ी खबर निकलकर आ रही है। सरकार ने नवीनीकरण की तारीख बढ़ा दी है।

Monsoon Session of CG Vidhan Sabha: BJP MLA बोले- राशनकार्ड के लिए 2-2 हजार रुपये मांंग रहे: मंत्री ने बढ़ाई नवीनीकरण की तारीख, वितरण को लेकर दी यह जानकारी
X
By Sanjeet Kumar

Monsoon Session of CG Vidhan Sabha: रायपुर। प्रदेश में सभी श्रेणी के लोगों के राशनकार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया चल रही है। सरकार ने इसकी मियाद बढ़ा दी है। यह जानकारी आज विधानसभा में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने प्रश्‍नकाल में दी। उन्‍होंने यह भी बताया कि राशनकार्डों का वितरण शिविर लगाकर किया जाएगा।

विधानसभा में आज राशनकार्ड के नवीनीकरण का मुद्दा उठा। बीजेपी विधायक राम कुमार टोप्‍पों ने इसको लेकर सवाल किया था। उन्‍होंने सरगुजा संभाग में राशनकार्ड के आवेदन लंबित होने का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि राशनकार्ड बनाने के लिए कुछ लोग 2-2 हजार रुपये ले रहे हैं, जो पैसा दे रहा है उसका कार्ड जल्‍दी बन जा रहा है।

इस पर मंत्री बघेल ने कहा कि हमारे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। उन्‍होंने कहा कि विधायक जी के पास ऐसी कोई शिकातय है तो बता दें हम कार्यवाही करेंगे। मंत्री बघेल ने यह भी बताया कि राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए अब 15 अगस्‍त तक आवेदन कर सकते हैं। उन्‍होंने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि किसी का राशनकार्ड या आवेदन रिजेक्‍ट नहीं किया जाता है। सही- सही जानकारी और दस्‍तावेज देने वालों का आवेदन स्‍वीकार हो जाता है

नाराज चंद्राकर बोले- ऐसे में मैं क्‍या पूछूंगा: स्‍पीकर ने दी यह व्‍यवस्‍था...

रायपुर। बीजेपी विधायक अपनी ही सरकार के रवैये से नाराज नजर आए। नाराज बघेल ने अप्रत्‍यक्ष रुप से सदन में सवाल पूछने से ही मना कर दिया। उन्‍होंने स्‍पीकार से आग्रह किया कि वे इस सवाल को अगले सत्र के पहले दिन रखने का आग्रह किया, ताकि विभाग और विभागीय मंत्री को और तैयारी करने का मौका मिल जाए।

मामला प्रश्‍नकाल के दौरान का है। चंद्राकर ने राशन दुकानों से अनाज आवंटन पर सवाल किया था। विभाग की तरफ से इसका लिखित उत्‍तर दिया गया था। साथ में अतिरिक्‍त जानकारी भी दी गई थी। चंद्राकर का सवाल 5वें नंबर पर था। स्‍पीकर ने जैसे ही चंद्राकर को सवाल पूछने के लिए कहा, तो चंद्राकर ने बताया कि उनके प्रश्‍न के साथ 3 परिष्ठि थे, उनमें से 2 बदल दिए गए है। वह भी प्रश्‍नकाल शुरू होने के बाद बदले गए हैं और मुझे सदन के अंदर दिया गया है, ऐसे में मैं क्‍या सवाल पूछूंगा। उन्‍होंने स्‍पीकर डॉ. रमन सिंह से आग्रह किया कि इस प्रश्‍न को अगले सत्र के पहले दिन के लिए रख दें।

इस पर स्‍पीकार डॉ. रमन सिंह ने भी आपत्ति की। उन्‍होंने व्‍यवस्‍था दी कि विभागों को जो भी संशोधन करना है वह सवाल पूछे जाने के एक दिन पहले अनिवार्य रुप से सदस्‍य को उपलब्‍ध करा दें। स्‍पीकार ने चंद्राकर से कहा कि आप चाहें तो इस विषय पर आप अभी प्रश्‍न कर सकते हैं या आधे घंटे की चर्चा की मांग कर सकते हैं। चंद्राकर ने कहा कि आप कहेंगे तो मैं सवाल करुंगा, आप जो व्‍यवस्‍था दें। मैं चाहता हूं कि इस प्रश्‍न को अगले सत्र के पहले दिन के लिए रख लीजिए। स्‍पीकार ने इसकी मंजूरी दे दी।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story