Begin typing your search above and press return to search.

Monsoon in Chhattisgarh: एक साथ 3 सिस्‍टम सक्रिय, आज भारी बारिश की चेतावनी: मंगल के बाद फिर तेज बरिश की बन रही संभावना

Monsoon in Chhattisgarh: मानसून पूरे छत्‍तीसगढ़ में सक्रिय हो गया है। राज्‍य के ज्‍यादातर हिस्‍सों में अच्‍छी बारिश हो रही है। आज भी कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

Monsoon in Chhattisgarh: एक साथ 3 सिस्‍टम सक्रिय, आज भारी बारिश की चेतावनी: मंगल के बाद फिर तेज बरिश की बन रही संभावना
X
By Sanjeet Kumar

Monsoon in Chhattisgarh: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ और इसके आसपास के मौसम में एक साथ 3 सिस्‍टम सक्रिय हैं। इसकी वजह से राज्‍य के अधिकांश हिस्‍सों में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि कल (मंगलवार) को मौसम का मिजाज सामान्‍य रहेगा, लेकिन 26 जून के बाद फिर बारिश की गतिविधियां बढ़ेगी और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। रविवार को प्रदेश में कुछ स्‍थानों पर भारी बारशि हुई, जबकि कई स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍म वर्षा हुई।

जानिये...कहां कौन सा सिस्‍टम है सक्रिय

एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका मध्य राजस्थान के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से मध्य प्रदेश से होते हुए दक्षिण छत्तीसगढ़ तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है।वहीं, दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 से 7.6 किमी ऊपर स्थित है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। इसी तरह एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से दक्षिण महाराष्ट्र तट तक समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर स्थित है।

अनुमान और चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। कल प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। रायपुर शहर में आज आकाश सामान्यतः मेघमय रहने तथा गरज चमक के साथ वज्रपात व वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34°C और 26°C के आसपास रहने की संभावना है

जानिये... रविवार को कहां कितनी हुई बारिश

सुकमा - 9, लालपुर थाना - 6, भोपालपटनम, लाल बहादुर नगर - 5, कटेकल्याण, नया बाराद्वार, जांजगीर-4, सक्ती, लोरमी, पाली, सीपत, बम्हनीडीह, रेंगाखार कला, दरभा, सकरी, गीदम, पचपेड़ी, रतनपुर, बेलगहना, मस्तूरी, कुसमी, पथरिया, कोंटा, शंकरगढ़, उसूर, बलौदा बाजार, सिवरीनारायण, जैजैपुर, बस्तर, तखतपुर, मुंगेली, लवन, माकड़ी, पखांजूर, नवागढ़, मर्री बंगला देवी, बारसूर, दुर्ग, बोड़ला, भाटापारा, खरसिया, भिम्भोरी, जगरगुंडा, अड़भार, गिधौरी टुंड्रा, कोटाडोल , डौंडीलोहारा, बिलासपुर, कशडोल, पिपरिया, बिलाईगढ़-2, दौरा कोचाली, गादीरास, सिमगा, तोकापाल, करतला, सारागांव, बोदारी, पामगढ़, कोटा, छुरिया, बिल्हा कुकदुर, धमधा कुंदा, अमलीपदर, अजगरबहार, बेरला, चांपा, डोंगरगढ़, छाल, साल्हेवारा, मोहला, बड़े बचेली, धभरा, पटना, दंतेवाड़ा, भोथिया - 1 पाटन -10, डौंडीलोहारा-9, भाटापारा-8, बालोद, उसूर-7, अंबागढ़ चौकी-6, मर्री बंगला देवरी, नेरहरपुर, बेलरगांव, नगरी, मुकडेगा, अर्जुदा, मरवाही, सक्ती, बड़ेराजपुर-5, अभनपुर, बम्हनीडीह, प्रतापपुर, पसान, मंदिर हसौद, महासमुंद, भानुप्रतापपुर, मस्तूर, गुरुर, गोबरा नवापारा, भैरमगढ़, बस्तर, दर्री-4, नानगुर, गुंडरदेही, अड़भार, खरसिया, बागबाहरा, बकावंड, कोंटा, रायगढ़, दुर्गकोंदल, सोनाखान, कोरबा, पखांजूर, भैसमा, जगदलपुर, बरपाली, कुमारदा, पुसौर, नया बाराद्वार, सकोल, लवन, लोहंडीगुड़ा, बलौदा बाजार, छुरिया, पोंडी बचरा, ओड़गी, धमतरी, गिधोरी टुंड्रा, करतला, धभरा, मोहला, राजपुर-3 तथा अन्य स्थानों पर इससे कम वर्षा हुई।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story