Begin typing your search above and press return to search.

Monsoon in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ वालों खुश हो जाओ: राज्‍य के 4 संभागों में सक्रिय हो गया मानसून, सरगुजा में अभी इंतजार

Monsoon in Chhattisgarh: मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। एक दिन पहले बस्‍तर संभाग को पार करके रायपुर सीमा तक पहुंचा मानसून आज राज्‍य के 4 संभागों में पूरी तरह सक्रिय हो गया है।

Monsoon in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ वालों खुश हो जाओ: राज्‍य के 4 संभागों में सक्रिय हो गया मानसून, सरगुजा में अभी इंतजार
X
By Sanjeet Kumar

Monsoon in Chhattisgarh: रायपुर। प्रदेश के लोग आसमान की तरफ टकटकी लगाए जिस मानसून का इंतजार कर रहे थे, वह आ गया है। दक्षिण पश्चिम मानसून सरगुजा संभाग को छोड़कर बाकी पूरे राज्‍य में सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मानसून रायपुर और दुर्ग संभाग से आगे बढ़कर बिलासपुर के पेंड्रा, कोरबा और रायगढ़ तक सक्रिय हो गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो में राज्‍य में अनेक स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम वर्षा होने की संभावना जताई है।

जानिये...आज कहां कितनी हुई बारिश

प्रदेश में आज खरोरा में 10 सेमी बारिश दर्ज की गई। कवर्धा और आरंग में 6, कुसमी, सहसपुरलोहारा, कुकरेल, गिधौरी टुंड्रा, महासमुंद, गंडई, सिव्रीनारायण, पंढरिया में 5, पुसौर, रायपुर शहर, जांजगीर, धरशिवा, बोदला, लोरमी, रामानुजनगर में 4, साजा, सोनाखान, अहिवारा, ढभरा, तिल्दा, देवभोग, मंदिर हसौद, पिपरिया, घुमका, देवकर, दौरा कोचली, बसना, पल्लारी, कशडोल, पामगढ़, रायपुर, रायगढ़, लाभांडीह, भिंभौरी, बिलासपुर, नवागढ़ में 3, भिलाई, माना-रायपुर, पसान, मालखरौदा, छुईखदान, छिंदगढ़, दाढ़ी, अंतागढ़, गुरुर, कुटरू, खड़गवा, बोदारी, धमधा, कुंडा, गोबरा नवापारा, कांसाबेल, बिलाईगढ़, सरोना, बागबाहरा, मरवाही, खैरागढ़, लवन, भाटापारा, सिमगा, पेंड्रा रोड और दुर्ग में 2-2 सेमी बारिश हुई है। इसके अलावा जैजैपुर, छाल, वांड्रफनगर, सारंगढ़, पाटन, मगरलोड, कुकदूर, राजिम, राजनांदगांव, कुरूद, कोंडागांव, पिथौरा, भखारा, माकड़ी, लटोरी, बलरामपुर, बेरला, गरियाबंद और फरसगांव में 1-1 सेमी बारिश दर्ज की गई।

जानिये...कहां कौन सा सिस्‍टम है सक्रिय

एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पूर्व राजस्थान से लेकर उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश - उत्तर प्रदेश, बिहार - उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल – बांग्लादेश- मेघालय और असम से होते हुए मणिपुर तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी पर ऊपर स्थित है। वहीं, एक चक्रवाती परिसंचरण बिहार और इससे सटे पूर्वी उत्तरप्रदेश के ऊपर औसत समुद्र तल से 1.5 कि.मी पर स्थित है। एक चक्रवाती परिसंचरण ओडिशा के आंतरिक भाग के ऊपर औसत समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किमी के बीच स्थित है। इसी तरह एक चक्रवाती परिसंचरण विदर्भ और उसके आसपास के क्षेत्र के ऊपर औसत समुद्र तल से 3.1 से 4.5 किमी के बीच स्थित है।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story