Begin typing your search above and press return to search.

मॉडल की हत्या: बिल्डर की पत्नी ने 5 लाख देकर कराई थी हत्या...पकड़ा गया 'शार्पशूटर'...अब बिल्डर की पत्नी की तलाश

मॉडल की हत्या: बिल्डर की पत्नी ने 5 लाख देकर कराई थी हत्या...पकड़ा गया शार्पशूटर...अब बिल्डर की पत्नी की तलाश
X
By NPG News

पटना 25 अक्टूबर 2021. राजधानी पटना में 12 अक्टूबर को मॉडल अनिता देवी उर्फ मोना राय को गोली मारी गई थी. मोना ने इलाज के दौरान पटना के आईजीआईएमएस में दम तोड़ दिया था. इस मामले में बीते रविवार को भोजपुर से एक शूटर की गिरफ्तारी के बाद एक और खुलासा हुआ है. राजीव नगर थाना की पुलिस ने आरा से जिस भीम यादव नाम के शूटर को गिरफ्तार किया है उसने पूछताछ में एक बिल्डर की पत्नी का नाम बताया है. कहा जा रहा है कि बिल्डर से मॉडल के करीबी रिश्ते भी थे.

दरअसल, 12 अक्टूबर को अपनी 11 वर्षीय बेटी के साथ घर लौट रही 36 वर्षीय मोना रॉय को रात करीब 10 बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. इस घटना में उसकी बेटी बाल-बाल बच गई. घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मोना को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन 5 दिन तक चले इलाज के बाद 17 अक्टूबर को मोना की मौत हो गई.

मोना राय मर्डर केस (Model Mona Rai Murder Case) की छानबीन के दौरान बिहार पुलिस (Bihar Police) ने जब कॉल डिटेल खंगाली तो राजू नाम के बिल्डर का नाम सामने आया. हालांकि, शुरू में उसके पास से कोई खास सुराग नहीं मिला. लेकिन उसके घर में शराब मिली, जिसके चलते उसे जेल भेज दिया गया, क्योंकि बिहार में शराब बैन है.

इस बीच पुलिस को एक और संदिग्ध मोबाइल नंबर मिला. जांच में पता चला ये नंबर भीम यादव नाम के एक शूटर का है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो पता चला कि इस पूरे कांड के पीछे बिल्डर राजू की पत्नी का हाथ है. बताया गया कि मॉडल की हत्या इसलिए कराई गई क्योंकि बिल्डर राजू की नजदीकियां उससे हो गई थीं. सूत्रों के मुताबिक, बिल्डर ने मोना को एक फ्लैट भी दिया था. ये बात राजू की पत्नी को बर्दाश्त नहीं थी, इसलिए उसने मोना की हत्या करवा दी.

राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी बसंत कॉलोनी की रहने वाली 36 साल की मोना राय पेशे से मॉडल थीं और शहर में उनका अच्छा खासा नाम था. बदमाशों ने अनीता को उनकी 12 साल की बेटी के सामने उनके दरवाजे पर ही गोली मारी थी. घटना उस वक्त हुई जब वे मंदिर से स्कूटी से घर पहुंची थीं। मॉडल 2020 में मिसेज बिहार की प्रतिभागी रही थीं. वहीं उनके पति सुमन फोटो कॉपी की दुकान चलाते हैं.




Next Story