
नईदिल्ली 31 जनवरी 2022. अमेरिकी मॉडल ने 60 मंजिला इमारत से कूद कर जान दे दी है. मॉडल का नाम चेल्सी क्रिस्ट (Cheslie Kryst) था जो मिस यूएसए 2019 थी. मौत से पहले मॉडल ने कुछ घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा था. चेल्सी मेंटल ने पोस्ट करते हुए लिखा था...' 'यह दिन आपके लिए आराम और शांति लाए'.
वहीँ पुलिस को घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें सब कुछ अपनी मां के नाम करने को कहा गया है. हालांकि, इस बात की जानकारी सुसाइड नोट में नहीं है कि, मॉडल ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया? ये बात नोट में नहीं लिखी है.
30 साल की चेल्सी क्रिस्ट ने सुबह 7 बजकर 15 मिनट (अमेरिकी समयानुसार) पर मैनहेटन में संदिग्ध तौर पर आत्महत्या कर ली. 60 मंजिला ओरियन बिल्डिंग में उनका 9वें फ्लोर पर अपार्टमेंट था. वह आखिरी बार 29वें फ्लोर पर देखी गईं थीं. हाल में जब भारत की हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स बनीं थी. तो उनके साथ भी उन्होंने अपना फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
बता दें मॉडल ने वेक फोरेस्ट यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ इन विंस्टटन सलेम से की थी. ग्रेजुएशन यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैरोलिना (University of South Carolina) से की थी.