Begin typing your search above and press return to search.

राजेश मूणत पर भड़के मंत्री रुद्र गुरु:बोले -"मेरे समाज के निर्दोष लोगों को बंगले के सामने पीटा..मूणत पर SC/ST एक्ट लगे.. गृहमंत्री ताम्रध्वज का बयान -"BJP को निम्न स्तर की राजनीति नहीं करनी चाहिए"

राजेश मूणत पर भड़के मंत्री रुद्र गुरु:बोले -मेरे समाज के निर्दोष लोगों को बंगले के सामने पीटा..मूणत पर SC/ST एक्ट लगे..  गृहमंत्री ताम्रध्वज का बयान -BJP को निम्न स्तर की राजनीति नहीं करनी चाहिए
X
By NPG News

रायपुर,7 फ़रवरी 2022। पूर्व मंत्री राजेश मूणत मामले को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। राजेश मूणत के मसले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा और मूणत दोनों को निशाने पर लेते हुए पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ एक्टोसिटी का मामला दर्ज करने की माँग करते हुए भाजपा को निम्न स्तर की राजनीति नहीं करने की सलाह दी है। सतनाम पंथ गुरु और छत्तीसगढ सरकार में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रुद्र गुरु ने राजीव भवन में पत्रकार वार्ता में कहा "मुंगेली से दो कार्यकर्ता नीजि काम से मुझसे मिलने आए थे,मेरे बंगले के सामने वापस जाने के लिए खड़े थे,उनको किसी विरोध से लेना देना ही नहीं था,दोनों ने काला कपड़ा पहना केवल इसलिए पिटाई की गई..क्या काला कपड़ा पहनना ग़लत है..ग़लत है तो मोदीजी बैन कर दें।भाजपा के लोगों ने टार्गेट कर के मारा...नाम पूछकर मारा..पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ एक्ट्रोसिटी का मामला दर्ज किया जाना चाहिए"

मंत्री रुद्र गुरु के साथ मौजुद कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा "भाजपा की तरह हम भी विरोध करने सड़क पर उतर जाएँ तो वो झेल नहीं पाएँगे..पूर्व मंत्री के साथ थाने में कोई मारपीट नहीं हुई..भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए" इस मसले को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बेहद अहम बयान भी आया है। गृहमंत्री साहू ने कहा है "राजेश मूणत कहते हैं उनके साथ मारपीट हुई है, यह हास्यास्पद लगता है। वे पंद्रह साल मंत्री रहे उनके साथ टीआई मारपीट करेगा यह संभव नहीं है,ऐसा बोलकर अपनी ही बेइज़्ज़ती करा रहे हैं..मारपीट का वीडियो वो जारी कर दें हम टीआई को सस्पेंड कर देंगे..लेकिन जो वीडियो आए हैं उसमें वे लोग मारपीट करते दिख रहे हैं..मंत्री रुद्र गुरु ने जो राजेश मूणत के खिलाफ एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की माँग की है उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी..भाजपा को निम्नस्तर की राजनीति नहीं करनी चाहिए"

Next Story