Begin typing your search above and press return to search.

Earthquake News : दक्षिण अमेरिका के ड्रेक पैसेज में 7.5 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप, सुनामी की चेतावनी, जानें क्या होता है ड्रेक पैसेज ?

Earthquake News : राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी तरह के नुकसान या जनहानि की खबर सामने नहीं आई है. वहीं सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है

Earthquake News : दक्षिण अमेरिका के ड्रेक पैसेज में 7.5 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप, सुनामी की चेतावनी, जानें क्या होता है ड्रेक पैसेज ?
X
By Meenu Tiwari

Massive earthquake of 7.5 magnitude hits Drake Passage of South America : दक्षिण अमेरिका के ड्रेक पैसेज में शुक्रवार की सुबह 7.5 तीव्रता का एक जबरदस्त भूकंप आया, जिसके बाद चिली स्थित नौसेना जल सर्वेक्षण और समुद्र विज्ञान सेवा ने चिली के अंटार्कटिक क्षेत्र के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की. पहले इस भूकंप की तीव्रता 8.0 बताई गई थी, लेकिन बाद में संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने इसे घटाकर 7.5 कर दिया.

सर्वेक्षण में यह भी बताया गया कि भूकंप 11 किमी की गहराई पर आया था. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक झटका ड्रेक पैसेज में महसूस किया गया, जो दक्षिण अमेरिका के सुदूर दक्षिणी छोर और अंटार्कटिका के बीच स्थित समुद्री इलाका है.

राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी तरह के नुकसान या जनहानि की खबर सामने नहीं आई है. वहीं सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है. भूकंप का झटका भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7 बजकर 46 मिनट पर दर्ज किया गया. भले ही इस भूकंप से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन ड्रेक पैसेज का इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है. यहां अचानक आने वाले झटके न सिर्फ स्थानीय बल्कि वैश्विक स्तर पर भी चिंता बढ़ा सकते हैं.


जानें क्या होता है ड्रेक पैसेज क्या है?


दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी सिरे और अंटार्कटिका के बीच एक विशाल समुद्री इलाका है, जिसे ड्रेक पैसेज कहा जाता है. यह दुनिया की सबसे खतरनाक समुद्री धाराओं में से एक है, क्योंकि यहां तेज हवाएं, ऊंची लहरें और अस्थिर समुद्री गतिविधियां देखी जाती हैं. भूकंप या सिस्मिक हलचल होने पर इस इलाके से सुनामी जैसी आपदाओं का खतरा और भी बढ़ जाता है.

Next Story