Begin typing your search above and press return to search.

मणिपुर में दो महिलाओं के साथ गैंगरेप के बाद निर्वस्त्र कर घुमाया, चीफ जस्टिस बोले, सरकार कार्रवाई करें, नहीं तो हम करेंगे कार्रवाई, पीएम मोदी बोले...

मणिपुर में दो महिलाओं के साथ गैंगरेप के बाद निर्वस्त्र कर घुमाया, चीफ जस्टिस बोले, सरकार कार्रवाई करें, नहीं तो हम करेंगे कार्रवाई, पीएम मोदी बोले...
X
By Sandeep Kumar

नई दिल्ली। मणिपुर में दो महिलाओं से हैवानियत के वीडियो ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। घटना की निंदा खिलाड़ियों से लेकर, बॉलीवुड और राजनीति दल के नेता कर रहे है। विराट, कोहली, अक्षय कुमार सहित कई बॉलीवुड एक्टर और खिलाड़ियों ने मामले को शर्मनाक बताते हुए सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिक डीवाई चंद्रचूड़ ने इस मामले पर केंद्र सरकार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। चीफ जस्टिस ने साफ कहा हैं कि सरकार कार्रवाई नहीं करेंगी तो हम कार्रवाई करेंगे।

दरअसल, घटना 4 मई को राजधानी इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में हुई। कुकी समुदाय की दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर निर्वस्त्र कर भीड़ द्वारा सड़क पर घुमाया गया, जिसे लेकर देशभर में गुस्सा है। इसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। विपक्ष से लेकर आम लोग पीएम मोदी से मणिपुर हिंसा और महिलाओं के साथ हुई इस हैवानियत पर बोलने और एकशन लेने को लेकर आवाज उठा रहे थे।

चीफ जस्टिक ने कहा कि जो वीडियो हमारे सामने आया है, उससे हम बहुत परेशान हैं। हम सरकार को थोड़ा वक्त देते हैं, वो कदम उठाए। हम सरकार को कार्रवाई करने के लिए थोड़ा समय देंगे नहीं तो हम खुद इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे। हमारा विचार है कि अदालत को सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से अवगत कराया जाना चाहिए ताकि अपराधियों पर हिंसा के लिए मामला दर्ज किया जा सके। मीडिया में जो दिखाया गया है और जो दृश्य सामने आए हैं, वे घोर संवैधानिक उल्लंघन को दर्शाते हैं और महिलाओं को हिंसा के साधन के रूप में इस्तेमाल करके मानव जीवन का उल्लंघन करना संवैधानिक लोकतंत्र के खिलाफ है।'

पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर हिंसा से मेरा हृदय पीड़ा से भरा है, क्रोध से भरा है। मणिपुर की जो घटना सामने आई है, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है। पाप करने वाले, गुनाह करने वाले, कितने हैं-कौन हैं, यह अपनी जगह है, लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है। सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे माताओं-बहनों की रक्षा करने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं। अपने राज्यों में कानून व्यवस्था को और मजबूत करें। घटना चाहे राजस्थान की हो, छत्तीसगढ़ की हो या मणिपुर की हो, हम राजनीतिक विवाद से ऊपर उठकर कानून व्यवस्था और नारी के सम्मान का ध्यान रखें। किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। मणिपुर की इन बेटियों के साथ जो हुआ है, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता।'

बता दें पिछले 80 दिनों से मणिपुर में हिंसा जारी है। इस हिंसा में अब तक के कई लोगों की जान जा चुकी है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story