Begin typing your search above and press return to search.

मां को मारकर लाश सूटकेस में भर थाने पहुंची फिजियोथेरेपिस्ट बेटी, बोली- नींद की 90 गोलियां खिलाई, फिर गला दबाकर ले ली जान...

मां को मारकर लाश सूटकेस में भर थाने पहुंची फिजियोथेरेपिस्ट बेटी, बोली- नींद की 90 गोलियां खिलाई, फिर गला दबाकर ले ली जान...
X
By Sandeep Kumar

बेंगलुरु। एक फिजियोथेरेपिस्ट बेटी ने मां को नींद की गोलियां खिलाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। जघन्य घटना के बाद एक ट्रॉली बैग में लाश भरकर पुलिस थाने पहुंची और अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने आरोपी बेटी के खिलाफ हत्या के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल ये पूरी घटना कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की है। 39 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट महिला सेनाली सेन ने अपनी मां की हत्या कर दी। यह वारदात बिलेकहल्ली इलाके के एनएसआर ग्रीन अपार्टमेंट में पिछले 6 साल से फिजियोथेरेपिस्ट महिला अपने पति और सास के साथ रहती थी। महिला के साथ उसकी 70 वर्षीयां मां विभा पाल भी रहती थी। फिजियोथेरेपिस्ट की अपनी मां से रोज ही लड़ाई होती थी। एक बार विभा पाल ने अपनी बेटी सेनाली सेन को नींद गोलियां खाकर आत्महत्या की धमकी दी थी। विभा पाल की अपने दामाद से भी लड़ाई हो गई थी। इस बात को लेकर सेनाली सेन मां से काफी नाराज थी।

रोज-रोज की लड़ाई से तंग आकर सेनाली सेन ने अपनी मां को नींद की लगभग 90 गोलियां खिला दी। इसके बाद दुपट्टा से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। घटना के दौरान सेनाली सेन का पति बाहर था और सेनाली की सास घर पर थी पर दूसरे कमरे में थी।

हत्या के बाद सेनाली ने अपनी मां की लाश एक ट्राली बैग में भर उसे लेकर मीको ले आउट थाने पहुँच गई। पहले बड़े ट्रॉली बैग के साथ महिला को थाने में देखकर पहले तो पुलिसकर्मियों को लगा कि महिला को उसके ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया होगा, इसलिए बैग में अपना सामान ले आयी है। महिला ने पुलिसकर्मियों को जब बताया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है और लाश लेकर आई है। तब पुलिसकर्मियों को लगा कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पर जब सूटकेस खोलकर देखा तो सच मे एक बुजुर्ग महिला की लाश थी। लाश देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। फिर आरोपिया सेनाली सेन के ऊपर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की गई। ये वीडियो जरुर देखें...


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story