Begin typing your search above and press return to search.

Major action of Income Tax Department in CG: छत्‍तीसगढ़ में आयकर की बड़ी कार्यवाही: इन 18 कारोबारियों के 50 से ज्‍यादा ठिकानों पर दबिश

Major action of Income Tax Department in CG: आयकर विभाग की छत्‍तीसगढ़ में बड़ी कार्यवाही चल रही है। करीब 18 कारोबारियों के रायपुर और बेमेतरा जिले में लगभग 50 ठिकानों पर आयकर की टीम जांच कर रही है। इसमें बड़े पैमाने पर टैक्‍स चोरी का खुलासा होने की उम्‍मीद की जा रही है।

Major action of Income Tax Department in CG: छत्‍तीसगढ़ में आयकर की बड़ी कार्यवाही: इन 18 कारोबारियों के 50 से ज्‍यादा ठिकानों पर दबिश
X
By Sanjeet Kumar

Major action of Income Tax Department in CG: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में फिर एक बार आयकर विभाग की टीम टैक्‍स चोरी के खिलाफ सक्रिय हो गई। लंबे अंतराल के बाद आयकर विभाग की टीमों ने गुरुवार को रायपुर और बेमेतरा में दबिश दी है। विभाग के निशाने पर प्रदेश के 18 बड़े कारोबारी हैं। इस जांच में चेन्नई, रांची, पटना, नागपुर, इंदौर, जबलपुर, भोपाल, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर के 350 अफसरों और कर्मियों की टीम शामिल है। आयकर की इस कार्यवाही को विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार गुरुवार को दोपहर में पड़े इन छापों के दौरान एक व्यवसायी के पास से 2 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी जब्त की गई, जबकि ऑपरेशन के दौरान सामने आई शेष नकदी, सोना और अन्य अघोषित संपत्तियों की मात्रा निर्धारित करने का काम चल रहा था।

“आयकर अधिनियम की धारा 132 में निहित शक्तियों के अनुसार, विभाग ने गुरुवार दोपहर 1 बजे क्रमशः रायपुर और बेमेतरा जिलों में तलाशी शुरू की। प्रधान आयकर निदेशक (जांच, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़) सुनील कुमार सिंह अतिरिक्त आयकर निदेशक (जांच) रितुपर्ण नानमदेव के साथ उप निदेशक आयकर, जांच विंग (डीडीआईटी) के नेतृत्व में चल रहे दूरगामी अभियानों की कार्यवाही की निगरानी कर रहे थे।

सूत्रों के अनुसार 30 से अधिक कार्यालय और फैक्ट्री परिसरों के अलावा, 50 परिसरों में 20 आलीशान आवासों में जांच चल रही है। सूत्रों के अनसुार आज के तलाशी अभियान में शामिल लोगों में कोटा में नगर निगम कॉलोनी और मारुति लाइफस्टाइल में स्थित बालकिशन महावर के स्वामित्व वाली मेसर्स सेवा एग्रो का कार्यालय और निवास परिसर शामिल हैं। फाफाडीह में लालगंगा मिडास में महेंद्र राठी के मेसर्स किशन सेल्स और मेसर्स जेआर ट्रेडर्स के कार्यालय। किशन चांडक का आवास, चौबे कॉलोनी, भैंसथान में राधा मोहन कॉम्प्लेक्स में मेसर्स प्रथम ट्रेडर्स, मेसर्स जय गुड उद्योग का कार्यालय और आवास, रामकृष्ण केयर अस्पताल के पास वॉलफोर्ट एन्क्लेव और बेमेतरा जिले में सागर सुराणा का कार्यालय; ग्राम चिखेली और समता कॉलोनी में संकेत कुमार जैन और पारस चंद जैन का कार्यालय और निवास; शिव शंकर गुप्ता के स्वामित्व वाली मेसर्स मा शारदा कोल्ड स्टोरेज का कार्यालय और आवास; भनपुरी औद्योगिक क्षेत्र और चौबे कॉलोनी में मेसर्स सूरज पल्सेस इंडस्ट्रीज, मेसर्स सूरज बेसन, मेसर्स सूरज बिल्डकॉन का कार्यालय, कारखाना और निवास; चौबे कॉलोनी में नीरज गोयल और संजीत गोयल के आवास; गोंदवारा में कैलाश बजाज के स्वामित्व वाले मेसर्स केके एग्रो ट्रेड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और समता कॉलोनी में समता शॉपिंग आर्केड के कई कार्यालय और कारखाने परिसर; सकरी गांव और राजीव नगर में दीपक मित्तल के स्वामित्व वाली मेसर्स संजय ग्रेन प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का संयंत्र और निवास परिसर शामिल है। नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ आईटी अधिकारी ने खुलासा किया कि यह कार्यवाही पिछले कुछ वर्षों में व्यापार में कथित जमाखोरी और वित्तीय अनियमितताओं के इनपुट के आधार पर की गई थी।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story