Begin typing your search above and press return to search.

Mahatari Vandan Yojan: आशा की किरण बनी महतारी वंदन: पढ़ें योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं की उम्‍मीदों की कहानी

Mahatari Vandan Yojan:

Mahatari Vandan Yojan: आशा की किरण बनी महतारी वंदन: पढ़ें योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं की उम्‍मीदों की कहानी
X
By Sanjeet Kumar

Mahatari Vandan Yojan: रायपुर। महिला दिवस, प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को महिलाओं को समर्पित ऐसा दिवस जहां हम बात करते हैं महिला सशक्तिकरण की। महिला सशक्तिकरण जिसके ज़िक्र मात्र से ही महिलाओं के जीवन में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है। महिलाएं अपनी और अपने परिवार के जीवन से जुड़े हर फैसले स्वयं ले सकती हैं और परिवार तथा समाज में निश्चंद होकर रह सकती हैं। हमारे समाज में महिलाओं के वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के लिए उन्हें सक्षम बनाना ही महिला सशक्तिकरण है।

‘मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन’

अभी प्रदेश में शासन की नीतियों से हर वर्ग को बेहतर लाभ मुहैया कराने की दिशा में कार्य कर रही है।छत्तीसगढ़ में अभी ‘मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन’ की धेय से विकसित भारत बनाने के साथ विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के दिशा में कार्य कर रही है। जिसके लिए यहां की माताओं और बहनों का बड़ा योगदान है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए राज्य में महतारी वंदन योजना की शुरुआत की गई है। छत्तीसगढ़ में तीज-त्यौहारों और खुशी में महिलाओं को तोहफे, पैसे और नेग देने का रिवाज रहा है। महतारी वंदन योजना के माध्यम से उसी परम्परा का निर्वहन शासन कर रही है।

महतारी वंदन योजना के तहत राज्य में विवाहित महिलाओं को 1,000 रुपए प्रतिमाह (कुल 12,000 रुपए सालाना) वित्तीय सहायता दी जाएगी, जो प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य राज्य में महिलाओं के बीच लैंगिक भेदभाव, असमानता और जागरूकता के स्तर का बढ़ावा, महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करना है।महिलाएं खुश है कि वो महतारी वंदन योजना से मिली राशि से अपने बच्चों और परिवार की छोटी-छोटी जरूरतें पूरी कर पाएगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कहते हैं कि उनका प्रयास आने वाले पांच वर्षों में राज्य की जीडीपी को दोगुना करने का होगा। इसी लिए राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बजट में महतारी वंदन योजना के लिए 3,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन भरने के प्रथम चरण में लगभग 70 लाख महिला हितग्राहियों की सूची जारी की जा चुकी है एवं इनका प्रकाशन आंगनबाड़ी केंद्रों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा चुका है। इसी योजना को शक्ल देती एक कहानी शंकर नगर में किराए के मकान में रहने वाली राजलक्ष्मी की है। इनका जीवन किसी संघर्ष और संवेदना से कम नहीं है। इनके पति का आकस्मिक स्वर्गवास शादी से तीन वर्ष बाद और आज से चार वर्ष पूर्व हो गया था। इनका पैतृक निवास अभानपुर में हैं जहां इनका परिवार खेती किसानी का कार्य करती है। जब पति का आकस्मिक देहांत हुआ तब मन मस्तिष्क की दशा व्यक्त कर पाना मुश्किल है। आगे पूरा जीवन है और दो वर्ष का पुत्र भी लेकिन राजलक्ष्मी इन सभी दुखों का सामना करते हुए अपने अध्ययन के दम पर रायपुर आयीं और किराए के मकान में रहकर निजी अस्पताल में नर्स की नौकरी करने लगी। वे कहतीं हैं कि पति के जाने के बाद पूँजी के रूप में उसके पास केवल उनका दो वर्ष का पुत्र था और ख़ुद की नर्सिंग शिक्षा जिसके बल पर वह शहर आयीं और जीवन को दूसरे नजरियें से जीना प्रारंभ करीं। राजलक्ष्मी कहती हैं कि मेरी आमदनी केवल मेरे घर खर्च और मेरे बेटे की देखभाल तक सीमित है लेकिन महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि को मैं भविष्य निधि के लिए राष्ट्रीय बैंक के लाभप्रद योजना में निवेश करूँगी जिससे की बेटा जब बड़ा हो तब उसके शिक्षा और भविष्य निर्माण में खर्च कर सकूँ।महतारी वंदन योजना से प्राप्त होने वाली राशि बेशक छोटी है लेकिन मुझ जैसे अनेक माताएँ हैं जिनके जीवन में यह बहुत बड़ी ख़ुशियाँ लेकर आयेंगी। मैं शासन को इसके लिए धन्यवाद देती हूँ।

हतारी वंदन योजना से मिलने वाले राशि हमारे भविष्य का सहारा : सागर

कालीबाड़ी, नेहरू नगर की रहने वाली नम्रता सागर ने बताया कि हर महीने एक हजार रुपए देने वाली राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना सराहनीय है। इससे मिलने वाली राशि से हम महिलायें आर्थिक आर्थिक रूप से संबल होंगी। श्रीमती नम्रता आगे कहतीं हैं कि उनके पति का मासिक आय सात से आठ हज़ार रुपये मात्र है, जिससे घरेलू खर्च और बच्चों के लिए शिक्षा और अन्य इच्छाओं की पूर्ति करने में कई बार असमर्थता होती थी, अब महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि को भविष्य निधि के रूप में मासिक निवेश करूँगी जिससे भविष्य में उस राशि से अतिरिक्त आय प्राप्त हो सके। आगे कहती हैं कि उनके पति ने महतारी वंदन योजना को महिलाओं के लिए हितकारी बताते हुए कहा कि इस योजना से लाभान्वित होने वाली महिलाओं के जीवन में आर्थिक स्वतंत्रता आएगी। घरेलू खर्च के साथ ही साथ बचत पर सोचने वाली महिलाएँ महतारी वंदन योजना से मिलने वाले राशि को अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए बेहतर उयोग कर सकेंगी। नम्रता सागर ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को इस योजना के लिए धन्यवाद प्रेषित किए।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story