महासमुंद न्यूज़: किसान आत्महत्या मामले में कॉन्स्टेबल पर गिरी गाज, ASP करेंगे पूरे मामले की जांच...
महासमुंद। किसान आत्महत्या मामले में महासमुंद एसपी ने फिंगेश्वर थाना के आरक्षक को लाइन अटैच किया है। साथ ही इस पूरे मामले की जांच ASP डीसी पटेल के नेतृत्व में जांच करने के आदेश दिए है। घटना के संबंध में एडिशनल एसपी डीसी पटेल ने एनपीजी न्यूज़ से चर्चा करते हुए बताया कि मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है। हैंडराइटिंग का भी मिलान किया जा रहा है। जो दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जानिए क्या है मामला
दरअसल, महासमुंद के लचकेरा गांव निवासी दशरथ सिन्हा के घर 20 नवम्बर 2023 को चोरी हुई थी। दशरथ सिन्हा के बेटे ने चोरी का आरोप लाफिनकला गांव के राजाराम निषाद 42 वर्ष पर लगाया। फिंगेश्वर पुलिस ने शिकायत के बाद राजाराम को पूछताछ के लिए बुलाया।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि पूछताछ के दौरान राजाराम से फिंगेश्वर पुलिस ने जमकर मारपीट की। इस घटना के बाद से ही राजाराम काफी परेशान था, वो लगातार पुलिस से कह रहा था कि उसने चोरी नहीं की। इसके बाद भी पुलिस उसे उठाकर ले जाती और उससे मारपीट व जबरन पूछताछ करती थी। इस बात से आहत होकर राजाराम ने आत्महत्या कर ली। 26 नवम्बर रविवार को उसका शव सुबह गांव के एक पेड़ पर लटका मिला।
पता चला है कि मृतक आर्थिक रूप से सम्पन्न था। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि ये चोरी क्यों करेगा? जबकि उसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।