Begin typing your search above and press return to search.

Mahasamund News: भूसे के ढेर में मिला सवा करोड़ का गांजा: ट्रक में लोड़ करके की जा रही थी तस्करी, ऐसे पकड़ाए

Mahasamund News: भूसे के ढेर में मिला सवा करोड़ का गांजा: ट्रक में  लोड़ करके की जा रही थी तस्करी, ऐसे पकड़ाए
X
By Sandeep Kumar

महासमुंद। पड़ोसी राज्य उड़ीसा से ट्रक में लोड़ होकर आ रहे गांजे से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है। ट्रक में प्लास्टिक की बोरियों में गांजा भरा हुआ था जिसे भूसे के ढेर में छुपा अंतरराज्यीय तस्कर छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर की ओर ला रहे थे। मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बरगढ़ ओडीशा से अवैध पदार्थ गांजा एक ट्रक में रायपुर की ओर जा रहा है। जिस पर एसपी ने सिंघोड़ा थाना व साइबर सेल की टीम को कार्यवाही के निर्देश दिए। मुखबिर की सूचना पर महासमुंद में घुसने वाले सारे पॉइंट पर बल तैनात कर वाहनों की जांच की जा रही थी। तभी बरगढ़ उड़ीसा की तरफ से एक आयशर प्रो ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलजे 7730 महासमुंद की ओर आ रहा था। जिसे नेशनल हाईवे क्रमांक 53 पर ग्राम रेहटीखोल के पास घेराबंदी कर रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर वह भूसे से लोड़ था। जिसे हटाकर नीचे बोरियों में तलाशी लेने पर प्लास्टिक की बोरियों में गांजा मिला।

कुल 20 प्लास्टिक बोरियों में 500 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा था। जिसकी कुल कीमत सवा करोड़ रुपए है। एवं गांजे का परिवहन कर रहे आयशर ट्रक की कीमत 10 लाख रुपए है। वाहन चालकों से पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम सुधीर कुमार उम्र 43 वर्ष थाना जिलोकपुरी मयूर विहार पूर्वी दिल्ली तथा दूसरे ने अपना नाम रामकुमार शाहशंकर उम्र 51 वर्ष निवासी विष्णु एनक्लेव गोविंदपुरम थाना गोविंदपुर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश होना बताया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे उड़ीसा के बरगढ़ से गांजे को रायपुर की ओर ले जाना बता रहे थे। पुलिस ने गांजे व ट्रक को जप्त कर अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के विरुद्ध थाना सिंघोड़ा में एनडीपीएस की कार्यवाही कर रिमांड हेतु भेजा गया है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story