Begin typing your search above and press return to search.

Mahadev Online Gaming App: महादेव सट्टा एप में 8887 पन्नो का चालान: ED ने कोर्ट में 14 आरोपियों के खिलाफ पेश चार्जशीट

Mahadev Online Gaming App:

Mahadev Online Gaming App: महादेव सट्टा एप में 8887 पन्नो का चालान: ED ने कोर्ट में 14 आरोपियों के खिलाफ पेश चार्जशीट
X

Ed raid 

By Sanjeet Kumar

Mahadev Online Gaming App: रायपुर। ऑनलाइन सट्टा एप महादेव मामले में ईडी ने आज विशेष कोर्ट में चालान पेश किया। 8 हजार 887 पन्नो के इस चालान में सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल समेत कुल 14 आरोपियों का नाम शामिल है। जांच में 6 हजार करोड़ का घोटाला का आरोप है। 41 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की सीज की गई है। मामले में अगली सुनवाई 25 नवंबर को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में होगी।


महादेव एप की पूरी कहानी: जानिए, छत्तीसगढ का जूस सेंटर वाला कैसे बन गया सट्टा किंग, बॉलीवुड से कैसे जुड़ा गैंबलर का कनेक्शन

रायपुर। सौरभ चंद्राकर और रवि उप्‍पल, 28 से 29 साल के इन दोनों नाम की चर्चा पूरे देशभर में हो रही है। इनकी वजह से मुम्‍बई फिल्‍म इंडस्‍ट्री (बॉलीवुड) के कई चर्चित चेहरे केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रडार में आ गए हैं। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) सहित कई एक्‍टर्स को ईडी ने रायपुर स्थित अपने कार्यालय तलब कर लिया है। इन दोनों की वजह से कई सियासतदानों की भी सांस ऊपर-नीचे हो रही है, जबकि ये दोनों दुबई में एश की जिंदगी जी रहे हैं। कुछ साल पहले तक साधारण जिंदगी जीने वाले दोनों लड़के बहुत कम समय में कैसे अरबों के मालिक बन गए, यह कहानी हम सिलसिलेवार आपको बताने जा रहे हैं।

सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar)के पिता रामेश्वर चंद्राकर नगर निगम में पंप कर्मचारी थे। रवि उप्‍पल (Ravi Uppal) के पिता भिलाई स्‍टील प्‍लांट (Bhilai Steel Plant) में सीनियर जनरल मैनेजर रहे हैं। करीबी लोग बताते हैं कि सौरभ ने अपने पिता से कुछ पैसे लेकर भिलाई में ही एक जूस सेंटर खोला। वहीं, रवि कम्प्‍यूटर का कोर्स करने के बाद एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। इधर, जूस सेंटर चलाने के दौरान ही सौरभ सट्टा खेलने लगा। रवि भी उसके जूस सेंटर में आता था। इसी दौरान ऑनलाइन सट्टा को लेकर दोनों ने प्‍लानिंग की। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों ने मिलकर 2017 में ऑनलाइन सट्टा के लिए वेबसाइट बनाया। शुरुआत में उतनी कमाई नहीं हो रही थी, लेकिन धीरे-धीरे उनके यूजर्स बढ़ने लगे। इस खबर को डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्लीक करे


Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story