Begin typing your search above and press return to search.

Maha Kumbh Mela-2025: महाकुंभ मेला-2025: प्रयागराज सहित प्रमुख स्टेशनों में इन ट्रेनों का रहेगा अस्थायी ठहरा

Maha Kumbh Mela-2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 10 जनवरी, 2025 से 28 फरवरी, 2025 तक महा कुम्भ मेला-2025 का आयोजन किया जा रहा है। महाकुंभ के दौरान उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु प्रत्येक ट्रेन का दो मिनट के लिए अनेक स्टेशनों पर अस्थायी रूप से ठहराव की सुविधा दी जा रही है । छत्तीसगढ़ से चलने वाली दो जोड़ी गाड़ियों का 02 मिनट के लिए अस्थायी ठहराव की होगी सुविधा।

Maha Kumbh Mela-2025: महाकुंभ मेला-2025: प्रयागराज सहित प्रमुख स्टेशनों में इन ट्रेनों का रहेगा अस्थायी ठहरा
X

Indian Railways

By Radhakishan Sharma

Maha Kumbh Mela-2025: बिलासपुर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 10 जनवरी, 2025 से 28 फरवरी, 2025 तक महा कुम्भ मेला-2025 का आयोजन किया जा रहा है। महाकुंभ के दौरान उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु प्रत्येक ट्रेन का दो मिनट के लिए अनेक स्टेशनों पर अस्थायी रूप से ठहराव की सुविधा दी जा रही है ।

प्रयागराज में महा कुम्भ मेला-2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं की विशेष सुविधा हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली दो जोड़ी गाड़ियों का दो मिनट के लिए अस्थायी ठहराव की सुविधा 10 जनवरी, 2025 से 28 फरवरी, 2025 तक दी जा रही है। इस सुविधा की उपलब्धता से महा कुम्भ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओ को बेहतर यात्रा सुविधा सुनिश्चित होगी।

. 09 जनवरी से 27 फरवरी, 2025 तक दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस का को नैनी स्टेशन में दो मिनिट का ठहराव की सुविधा दी जा रही है।

. 11 जनवरी से 22 फरवरी, 2025 तक नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का नैनी स्टेशन में दो मिनिट का ठहराव की सुविधा दी जा रही है।

. 12 जनवरी से 25 फरवरी, 2025 तक दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस का शिवरामपुर एवं भरतकूप स्टेशनों में दो-दो मिनिट का ठहराव की सुविधा दी जा रही है।

. 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस का भरतकूप एवं शिवरामपुर स्टेशनों में दो-दो मिनिट का ठहराव की सुविधा दी जा रही है।

Next Story