Begin typing your search above and press return to search.

संबंध बनाकर अश्लील वीडियो बनाया वायरल करने का डर दिखा वसूले लाखों रुपए और ज़ेवरात भी : ब्लैकमेलिंग कर बलात्कार भी करता रहा.. आख़िरकार रिपोर्ट दर्ज..आरोपी गिरफ़्तार

संबंध बनाकर अश्लील वीडियो बनाया वायरल करने का डर दिखा वसूले लाखों रुपए और ज़ेवरात भी : ब्लैकमेलिंग कर बलात्कार भी करता रहा.. आख़िरकार रिपोर्ट दर्ज..आरोपी गिरफ़्तार
X
By NPG News

बलौदा बाज़ार/भाटागांव,19 नवंबर 2021। तीन बरसों से रक़म ज़ेवरात के साथ साथ अस्मत लुटाने को मजबूर करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। युवक के खिलाफ अनाचार के साथ साथ लूट की धाराओं में कार्यवाही हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भाटापारा के सुभाष वार्ड निवासी गोल्डी उर्फ़ अविनाश शुक्ला के विरुध्द पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीडि़ता से तीन वर्षों से ब्लैमेलिंग के ज़रिए आरोपी तीन लाख रुपए नक़द और सोने चाँदी के ज़ेवरात ले चुका था साथ ही अनवरत बलात्कार जारी था। पीड़िता से अंतरंग संबंध का वीडियो बनाकर आरोपी ने युवती का जीना मुहाल कर दिया था। आरोपी गोल्डी उर्फ़ अविनाश शुक्ला की माँग लगातार बढ़ती जा रही थी और युवती मानसिक और शारीरिक रुप से थक चुकी थी। जिसके बाद उसने थाने की शरण ली।

पुलिस ने आरोपी गोल्डी उर्फ़ अविनाश शुक्ला को धारा 376 और 384 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ़्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

Next Story