Begin typing your search above and press return to search.

लूट की रकम लेकर पति-पत्नी भाग रहे थे ट्रेन से, पुलिस ने दोनों को पकड़ा, पहले भी कर चुके हैं कई घटनाएं

लूट की रकम लेकर पति-पत्नी भाग रहे थे ट्रेन से, पुलिस ने दोनों को पकड़ा, पहले भी कर चुके हैं कई घटनाएं
X
By NPG News

बिलासपुर। न्यायधानी में बुजुर्ग से हुए लूट का मामला बिलासपुर पुलिस ने 4 घंटे में ही सुलझा लिया है। इसके साथ ही लूट करने वाले आरोपी व उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट की शत प्रतिशत रकम की रिकवरी भी कर ली है। आरोपी लूट की घटना कारित करने के बाद सोशल मीडिया में फ़ोटो वायरल होने पर अपना फोन बंद कर ट्रेन से भाग रहे थे। जिन्हें पुलिस ने ट्रेन से गिरफ्तार किया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय शिव कुमार चंद्रा कल दोपहर 2 बजे बैंक से रकम निकालकर घर जा रहे थे। इसी दौरान स्कूटी सवार लुटेरे ने ढाई लाख रुपए से भरा थैला छीन लिया था, और फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चारों तरफ आरोपी की तलाश शुरू की। सीसीटीवी में भी आरोपी की तस्वीर कैप्चर हो गई थी, जिसे बिलासपुर पुलिस ने सोशल मीडिया वायरल कर दिया था। अपनी फोटो देख कर आरोपी दंपत्ति मोबाइल बंद कर उत्कल एक्सप्रेस से उमरिया भाग रहे थे। पुलिस को फुटेज के अवलोकन से पता चला कि संदेही दिलीप रेलवानी निवासी मसानगंज है। उसके खिलाफ पूर्व में भी थाने में अपराधिक रिकार्ड दर्ज था। पुलिस ने जब उसके घर दबिश दी तो वह घर से फरार था।

आरोपी की तलाश के लिए तकनीकी साक्ष्य जुटाने के साथ ही अपने मुखबिरों को एक्टिव किया। पता चला कि आरोपी ट्रेन से उमरिया भाग रहा है। पुलिस ने नाकेबंदी कर स्टॉपेज में जब ट्रेन पहुंची तब बिलासपुर पुलिस ने ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान चलाकर आरोपी पति पत्नी को हिरासत में लेते हुए उनकी तलाशी ली। तलाशी में उनके ट्रेवलिंग बैग से लूट की गई पूरी रकम बरामद कर ली गई। इसके साथ ही लूट में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की गई है।

गिरफ्तार आरोपी दिलीप रेलवानी पिता किशोरचंद्र रेलवानी उम्र 22 वर्ष निवासी मसानगंज थाना सिविल लाइन व उसकी पत्नी रुखमणी देवी रेलवानी उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story