LIVE Uttarkashi Tunnel Rescue: 17 दिनों बाद टनल से बाहर आये मजदूर, पूरा हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन...
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है। निकाले गए मजदूरों को उपचार के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। मालूम हो कि मंगलवार को 17वां दिन रहा। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मैनुअल ड्रिलिंग की गई और 52 मीटर तक पाइप को डला गया।
इस दौरान सुरंग के अंदर NDRF की 3 टीमें मौजूद हैं। देशभर की नजर इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर थी और प्रधानमंत्री मोदी खुद पल-पल का अपडेट ले रहे थे। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तमाम बड़ी मशीनें फेल होती नजर आईं लेकिन रैट माइनर्स ने काफी कमाल दिखाया। ऑगर मशीन, वर्टिकल ड्रिलिंग, रैट माइनर्स की सहायता से इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
टनल के अन्दर से बाकी, मजदूरों को बाहर निकालने का काम जारी है, जिसमें कुछ वक्त लग सकता है। सुरंग के भीतर एनडीआरएफ की टीम तैनात है और एक-एक करके मजदूरों को बाहर निकालने का काम जारी है। टनल के बाहर एंबुलेंस तैनात किए गए हैं। जिसके जरिए मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है।
बताते चलें कि 41 मजदरों को सुरक्षित निकालने के लिए कई एजेंसियां दिन-रात लगी रही हैं। अब, जबकि मजदूरों को निकालने का सिलसिला शुरू हो गया है तो सभी के चेहरे पर खुशी की लहर है। सभी जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा करने में जुटे हैं। बताया जाता है मजदूरों के परिवारजन गर्म कपड़े लेकर मौके पर मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी वहां पर मौजूद हैं। उन्होंने खुद बाहर निकले मजदूर से बातचीत की और उनका हाल जाना। अभी, मौके पर दूसरे मजदूरों को बाहर निकालने का सिलसिला लगातार जारी है।
मालूम हो कि सिलक्यारा टनल उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 12 नवंबर को इस टनल का एक हिस्सा गिर गया था, जिससे मजदूर टनल के अंदर ही फंस गए थे।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Latest drone visuals show the latest status of the operation to rescue the 41 workers trapped inside Silkyara tunnel.
— ANI (@ANI) November 28, 2023
Uttarakhand CM tweets, "...work of inserting the pipe inside the tunnel is complete. All the workers will be… pic.twitter.com/vaiDRAnybC
ड्रिलिंग के बाद ब्रेकथ्रू और उसके बाद पाइप और डाला गया। इसके जरिए टनल के अंदर फंसे मजदूरों तक पहुंचा गया, जिसके बाद मजदूरों को बाहर निकाला गया।
#WATCH उत्तरकाशी (उत्तराखंड) सुरंग बचाव | कई एम्बुलेंस सिल्क्यारा सुरंग में प्रवेश कर रही हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और कई अन्य एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं। pic.twitter.com/DAqyYc1Dan
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
टनल के अंदर एनडीआरएफ के जवान स्ट्रैचर और ऑक्सीजन सिलेंडरों के साथ अंदर पहुंचे। उनके साथ डॉक्टर भी थे।