Begin typing your search above and press return to search.

Liquor scam: CG शराब घोटाला में ईडी ने जारी किया समन: इन लोगों पर मंडरा रहा गिरफ्तारी का खतरा

Liquor scam: छत्‍तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला में ईडी की जांच फिर तेज हो गई है। ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनसे जुड़े लोगों के यहां छापे की कार्रवाई की है। इसके साथ ही ईडी ने कुछ और लोगों को समन जारी करके पूछताछ के लिए कार्यालय तबल किया है।

Liquor scam: CG शराब घोटाला में ईडी ने जारी किया समन: इन लोगों पर मंडरा रहा गिरफ्तारी का खतरा
X
By Sanjeet Kumar

Liquor scam: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान हुए कथित शराब घोटाला में अफसरों के बाद अब ईडी ने सियासी लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी ने दो दिन पहले कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा और उनके पुत्र के साथ ही करीबी लोगों के ठिकानों पर दबिश दी थी। छापे के दौरान ईडी ने दस्‍तावेज और इलेक्‍ट्रानिक उपकरणों के साथ ही पूर्व मंत्री लखमा और उनके पुत्र का मोबाइल फोन जब्‍त कर दिया है। इसके साथ ही ईडी ने इसी मामले में लखमा समेत अन्‍य लोगों को समन जारी करके पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया है। ईडी के समन के बाद शराब घोटाला में कुछ और लोगों पर गिरफ्तारी का खतरा बढ़ गया है।

ईडी ने जिन लोगों को समन जारी किया है उनमें लखमा के साथ उनके करीबी और कांग्रेस नेता सुशील ओझा, सुकमा के नगर पालिका अध्‍यक्ष राजू साहू और सद्दाम सोलंकी का नाम प्रमुखता से समाने आ रहा है। ओझा और सोलंकी रायपुर के ही रहने वाले हैं। ईडी की टीम इन दोनों के ठिकानों पर भी पहुंची थी, लेकिन दोनों अपना मोबाइल फोन छोड़कर गायब हो गए हैं। ईडी की तरफ से सभी लोगों को पूछताछ के लिए सपन जारी किया गया है।

बता दें कि इस मामले में रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर के साथ ही अरुण पति त्रिपाठी और अनिल टुटेजा को मुख्‍य अभियुक्‍त माना जा रहा है। ईडी की रिपोर्ट के अनुसार आबाकरी घोटाला से प्राप्‍त होने वाली राशि में से 50 लाख रुपये कवासी लखमा को भी मिलता था। ईडी की रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने मिलकर नकली होलोग्राम के जरिये सरकारी शराब दुकानों से बड़े पैमाने पर शराब की बिक्री की। इस मामले में ईडी ने होलोग्राम बनाने कंपनी को भी आरोपी बनाया है।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story