Begin typing your search above and press return to search.

Liquor scam: सीए और दस्‍तावेज के साथ पूर्व मंत्री लखमा को फिर ईडी ने किया तलब: आज तीसरी बार ईडी के कार्यालय में होंगे पेश

Liquor scam: कांग्रेस विधायक और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ईडी ने फिर तलब किया है। आज वे तीसरी बार ईडी के सामने पेश होंगे। लखमा को सीए और दस्‍तावेज के साथ ईडी ने बुलाया है।

Liquor scam: सीए और दस्‍तावेज के साथ पूर्व मंत्री लखमा को फिर ईडी ने किया तलब: आज तीसरी बार ईडी के कार्यालय में होंगे पेश
X
By Sanjeet Kumar

Liquor scam: रायपुर। चर्चित शराब घोटाला में प्रवर्तन निदेशालय ने फिर पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को तलब किया है। लखमा आज संपत्ति समेत अन्‍य दस्‍तावेज लेकर ईडी कार्यालय पहुंचेंगे। ईडी ने उन्‍हें दस्‍तावेज और सीए के साथ पूछताछ के लिए बुलाया है। महीनेभर के भीतर लखमा आज तीसरी बार ईडी कार्यालय में पेश होंगे। लखमा के साथ उनके पुत्र को भी ईडी ने तलब किया है।

बता दें कि चर्चित शराब घोटाला में ईडी ने 28 दिसंबर को कवासी लखमा उनके पुत्र हरीश लखमा और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश दी थी। इस दौरान ईडी दस्‍तावेज और इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस के साथ लखमा और उनके पुत्र का मोबाइल अपने साथ ले गई थी। इसके बाद दोनों पिता- पुत्र को पूछताछ के लिए तलब किया था।

सूत्रों के अनुसार ईडी की पूछताछ के दौरान लखमा ज्‍यादार सवालों का जवाब नहीं दे पाए हैं। विशेष रुप से अपनी संपत्ति के संबंध में ज्‍यादा बता नहीं पा रहे। खुद को अनपढ़ बताते हुए ईडी के ज्‍यादातर सवालों को टाल दे रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी वजह से ईडी ने उन्‍हें अब सीए के साथ तलब किया है। उल्‍लेखनीय है कि छापे के बाद ईडी ने लखमा के भ्रष्‍टाचार में शामिल होने के संबंध में पुख्‍ता सबूत मिलने का दावा किया था।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story