Begin typing your search above and press return to search.

Lionel Messi Kolkata Hangamaकोलकाता में मेसी का शो फ्लॉप,गरमाई बंगाल की राजनीति, जानें बवाल की वजह

Lionel Messi Kolkata Hangama: मेसी के कोलकता इवेंट के दौरान बहुत बवाव हुआ इसको लेकर सरकार निशाने पर है और पक्ष-विपक्ष के आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है..और राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है..

Lionel Messi Kolkata Hangamaकोलकाता में मेसी का शो फ्लॉप,गरमाई बंगाल की राजनीति, जानें बवाल की वजह
X
By Shanti shree

Lionel Messi Kolkata Hangama: कोलकाता के विवेकानंद स्टेडियम में अर्जेंटीना के फूटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी के आने से सिस्टम की पौल खुल गई। हुई अव्यवस्था ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में हलचल मचा दी है। स्टेडियम में हुए हंगामे से भारी नुकसान हुआ। इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है लेकिन इससे दर्द कम नहीं हुआ है। इस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे बंगाल और फुटबॉल दोनों के लिए अपमानजनक बताया और ममता सरकार पर निशाना साधा है।

महंगे टिकट और थोड़े समय का दौरा, फैंस परेशान

शनिवार यानी आज मेसी अपने G.O.A.T टूर के तहत स्टेडियम पहुंचे, लेकिन मिसमैनेजमेंट के कारण उन्होंने महज 10 मिनट का ही दौरा किया। महंगे टिकट खरीदने वाले हजारों फैंस इससे निराश हुए। कुछ दर्शकों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके दौरान स्टेडियम में बोतलें फेंकी गईं, होर्डिंग्स को नुकसान पहुंचा और सुरक्षा बलों को हस्तक्षेप करना पड़ा। बढ़ते तनाव के बीच मेसी और अन्य वीवीआईपी को कड़ी सुरक्षा में बाहर निकाला गया।

BJP का निशाना: बंगाल और खेल दोनों का अपमान

BJP आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घटना तृणमूल सरकार की कार्यशैली का हिस्सा है। उन्होंने राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास और सुजीत बोस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, उन्हें पद से हटाने और टिकट रिफंड की मांग की। भाजपा के बंगाल इकाई ने भी इसे राज्य की सांस्कृतिक छवि को नुकसान पहुंचाने वाला करार दिया। पार्टी ने टिकट घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों से 8,000 से 10,000 रुपये तक वसूले गए और मेसी के दौरे का राजनीतिक लाभ उठाया गया।

कांग्रेस ने भी जताई नाराजगी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने प्रशासनिक विफलता को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि इस अव्यवस्था ने बंगाल की अंतरराष्ट्रीय छवि को खराब किया।

TMC ने दूरी बनाए रखी

वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि यह कार्यक्रम एक निजी एजेंसी द्वारा आयोजित किया गया था और पार्टी की इसमें कोई भूमिका नहीं थी। TMC प्रवक्ता तौसीफ रहमान ने साफ किया कि पार्टी ने आयोजन में हिस्सा नहीं लिया। पार्टी नेता कुणाल घोष ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि राज्य सरकार ने मेसी से माफी मांगी और जांच समिति गठित की। उन्होंने स्टेडियम में हुई नारेबाजी और तोड़फोड़ के पीछे साजिश की आशंका भी जताई।

कानून-व्यवस्था बहाल, मुख्य आयोजक हिरासत में

पश्चिम बंगाल के DGP राजीव कुमार ने कहा कि हालात अब नियंत्रण में हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आयोजकों ने टिकट रिफंड का लिखित आश्वासन दिया है। पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) जावेद शमीम ने पुष्टि की कि औपचारिक जांच शुरू कर दी गई है और मुख्य आयोजक को हिरासत में लिया गया है।

मेसी अब हैदराबाद पहुंचे

मेसी के तीन दिवसीय भारत दौरे में कोलकता के बाद अब हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली जाएँगे। प्रशासन ने स्थिति को शांतिपूर्ण बताया, लेकिन कोलकाता में हुई अव्यवस्था ने मेसी के आने की खुशी को खराब क दिया है।

Next Story