Begin typing your search above and press return to search.

उम्र सीमा के कारण बाहर हो चुके भूतपूर्व सैनिक व शासकीय कर्मियों समेत अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम मौका

Bilaspur News CG
X

POLICE CG

By NPG News

बिलासपुर। सूबेदार,उपनिरीक्षक व प्लाटून कमांडर की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। भर्ती प्रक्रिया के तहत दिनांक 6 जून से 3 जुलाई तक दूसरी बटालियन छतीसगढ़ शस्त्र बल सकरी जिला बिलासपुर में बिलासपुर संभाग के अभ्यर्थियों के दस्तावेज परीक्षण व शारिरिक माप की प्रक्रिया की जा रही है। प्रक्रिया में 6 जून से 29 जून तक सम्मिलित होने वाले एसे भूतपूर्व सैनिक व छतीसगढ़ के शासकीय कर्मचारी जिन्हें दस्तावेज जांच में निर्धारित उम्र से अधिक उम्र होने के चलते अपात्र कर दिया गया है। एसे अभ्यर्थियों को अपील का मौका दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी कल तीन जुलाई को दूसरी बटालियन छतीसगढ़ शस्त्र बल सकरी में स्वयं दस्तावेजो के साथ उपस्थित होकर अपील कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त 6 जून से शुरू हुए भर्ती प्रक्रिया में तय तिथि को जो अभ्यर्थी किसी कारणवश सम्मिलित नही हो पाए हैं उनके लिए भी अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। एसे अभ्यर्थी कल दिनांक 3 जुलाई को प्रातः 7 बजे अपने मूल दस्तावेजो जिसमे कि दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएशन,निवास प्रमाण पत्र,जाती प्रमाण पत्र ,रोज़गार कार्यालय का जीवित पंजीयन, आधार कार्ड की मूल प्रति व एक स्व सत्यापित छायाप्रति के साथ सकरी के भर्ती स्थल में प्रातः 7 बजे पहुँच सकते हैं।

इस सम्बंध में भर्ती उप समिति के अध्यक्ष व जांजगीर एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि जो अभ्यर्थी तय तिथि को प्रक्रिया में शामिल नही हो पाए हैं केवल उन्हीं को छूट देकर तीन जुलाई को शामिल किया जा रहा है।

Next Story