कोरिया CMHO ने लिखा कलेक्टर को पत्र .. कोविड संक्रमण को देख स्कुल बंद करने की सिफ़ारिश..लिखा - संक्रमण दर ज़्यादा है..स्कुल संचालन उचित नही

बैकुंठपुर,5 जनवरी 2021। ज़िले के सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा ने एक पत्र कलेक्टर को भेजा है जिसमें कोरोना संक्रमण की दर तेज होने का हवाला देते हुए ज़िले के स्कुलों को बंद करने की सिफ़ारिश की गई है। हालाँकि पंक्तियों के लिखे जाने तक कलेक्टर ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है।
सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा ने पत्र में लिखा है "कोविड के तीसरे लहर के अंतर्गत ओमीक्रॉन नामक वैरिएंट अस्तित्व में आया है और ज़िले में संक्रमण बढ़ते जा रहा है। अन्य ज़िलों की तुलना में यहाँ संक्रमण दर ज़्यादा है, इस अवस्था में विद्यालय का संचालन किया जाना उचित प्रतीत नहीं हो रहा है। अतः आगामी दिवसों में विद्यालय का संचालन नहीं किये जाने हेतु निवेदन पत्र आपके समक्ष आव़श्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रस्तुत है"
इस पत्र के परिप्रेक्ष्य में पंक्तियों के लिखे जाने तक कलेक्टर कोरिया कार्यालय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।