Begin typing your search above and press return to search.

Korba News: Korba News: उद्योग मंत्री देवांगन ने विकास कार्यों की रखी नींव: जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृत कार्यों का किया भूमिपूजन

Korba News:

Korba News: Korba News: उद्योग मंत्री देवांगन ने विकास कार्यों की रखी नींव: जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृत कार्यों का किया भूमिपूजन
X
By Sanjeet Kumar

Korba News: कोरबा। वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री और नगर विधायक लखन लाल देवांगन की नेतृत्व में कोरबा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों ने गति पकड़ ली है। इसी क्रम में मंत्री देवांगन ने शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 01 दलिया गोदाम के समीप आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में सामुदायिक भवन के प्रथम तल का निर्माण कार्य लागत 10 लाख ,वार्ड क्रमांक 06 पुरानी बस्ती में सीसी रोड एवम् सौंदर्यीकरण कार्य 5 लाख , वार्ड क्रमांक 07 शासकीय प्राथमिक शाला मोतीसागर पारा में अहाता निर्माण कार्य 10. 25 लाख , वार्ड क्रमांक 10 संजय नगर में आंगनबाड़ी का अहाता निर्माण कार्य लागत 5. 33 लाख, रानी धनराज कुंवर पीएचसी कोरबा में शेड, हाल पार्टिशन और लिफ्ट रूम का निर्माण 14लाख के कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मंत्री देवांगन ने कहा कि जिला खनिज न्यास मद का उपयोग अब जन मानस के मंशा अनुरूप किया जा रहा है। आज कोरबा शहर के हर वार्ड में डीएमएफ फंड से कार्य प्रारम्भ किए जा चुके हैं। आज भी जिन वार्डों के कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हुआ है, वह भी जिला खनिज न्यास मद से कराई गई है। आज जिले के सभी शासकीय स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की शुरूआत भी जिला खनिज न्यास मद से हो चुकी है।जिला खनिज न्यास मद में जितनी बंदरबांट कांग्रेस की सरकार में मची हुई थी, उन सभी को भाजपा सरकार आते ही जड़ से खत्म कर दिया गया। विष्णुदेव के सुशासन की सरकार जोरों टॉलरेंस पर काम कर रही है।

इस अवसर पर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय,वॉर्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, कोरबा मंडल अध्यक्ष परविंदर सिंह, संजू देवी राजपूत, योगेश मिश्रा, दीपा राठौर,सुजीत राठौर, राकेश नागरमल, रवि महराज, वैभव शर्मा, समेत अधिक संख्या में वॉर्ड वासी उपस्थित रहे।।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story