Begin typing your search above and press return to search.

Korba News: नशेड़ी पुलिसकर्मी की पिटाई, राहगीरों पर चढ़ाई गाड़ी, आधा दर्जन घायल

Korba News: नशेड़ी पुलिसकर्मी की पिटाई, राहगीरों पर चढ़ाई गाड़ी, आधा दर्जन घायल
X
By Gopal Rao

Korba News : कोरबा। शराब के नशे में धुत्त पुलिसकर्मी ने सवारी ऑटो को चपेट में लेने के बाद गौरा गौरी की पूजा से लौट रहे महिलाओं व पुरुषों को अपनी चपेट ले लिया। हादसे में 6 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद शराबी वाहन चालक पुलिसकर्मी की पब्लिक ने जमकर पिटाई कर दी और जम कर हंगामा मचाया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एकता नगर के रहने वाले लोग गौरा गौरी पूजा के बाद आज गौरा गौरी विसर्जन के लिए ढेंगुरनाला गए थे। वापसी में ढेंगुरपुल पथर्री पारा के पास जब लोग पैदल वापस आ रहे थे तभी बालको की तरफ से आ रहे शराबी कार चालक ने बालकों मुख्यमार्ग में पहले एक ऑटो को ठोका फिर पैदल चल रहे लोगों पर कार चढ़ा दी। लोगों पर वाहन चढ़ाने के बाद शराबी कार चालक भागने लगा। जिसे लोगों ने पीछा कर पकड़ा और गाड़ी से उतार कर जमकर पिटाई की। जानकारी के अनुसार गाड़ी पुलिस का जवान चला रहा था,जो कि नशे में धुत्त था। पब्लिक की पिटाई से पुलिसकर्मी के भी मुंह नाक से खून बहने लगा।

हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला की हालत गंभीर है। डायल 108 की मदद से अस्पताल के लिए घायलों को रवाना किया गया। वहीं हादसे के बाद राहगीरो की सड़क पर भीड़ लग गई। स्थानीय लोग सड़क जाम कर हंगामा मचाने लगे, जिससे आवागमन बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाइश देते रही पर आक्रोशित लोग घटनास्थल पर ही शराबी पुलिसकर्मी पर कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े रहे। लोगों का कहना था कि हेलमेट नहीं पहनने जैसी छोटी चीज के लिए पुलिसकर्मी सड़क पर ही गाड़ी खड़ी करवा चालान काट देते है, पर अपने स्टाफ के खिलाफ मौके पर कार्यवाही नही कर रहे है। किसी तरह घंटो की मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को समझाइश दी और जाम खाली करवाया। साथ ही आरोपी वाहन चालक पुलिसकर्मी को भी हिरासत में ले लिया गया है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story