Begin typing your search above and press return to search.

Korba News: नामी बदमाश को किया गया जिला बदर, एक साल तक रहेगा आस- पास के जिलों से बाहर, एसपी बोले...

Korba News: नामी बदमाश को किया गया जिला बदर, एक साल तक रहेगा आस- पास के जिलों से बाहर, एसपी बोले...
X
By Gopal Rao

कोरबा। कोरबा जिले के नामी बदमाश फरीद खान को कलेक्टर ने जिला बदर कर दिया है। लगातार अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के चलते पूर्व एसपी ने उसे जिला बदर करने का प्रतिवेदन बना कलेक्टर को भेजा था। जिस पर कलेक्टर ने फरीमुदद्दीन उर्फ फरीद खान को एक साल के लिए कोरबा जिले एवं आसपास के अन्य जिलों से जिला बदर करने का फैसला सुनाया है।

38 वर्षीय फरीद खान का पूरा नाम फरीमुदद्दीन है। फरीद खान नया बस स्टैंड कटघोरा का रहने वाला है। आदतन बदमाश फरीद खान पिछले कई सालों से अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में अवैध वसूली, भयादोहन,मारपीट चक्काजाम, गैंगवार करने जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। फरीद खान को पुलिस ने अपराधों से दूर जाकर सामान्य जीवन जीने के लिए कई बार समझाइश दी। पर बार-बार मौका देने के बाद भी उसके आचरण में कोई सुधार नहीं हो रहा था। उस पर पुलिस कई बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर चुकी है। पर बावजूद उसके फरीद की आदतों में कोई सुधार नहीं आ रहा था जिसके चलते उसके जिला बदर करने का प्रस्ताव एसपी ने कलेक्टर को भेजा था।

कलेक्टर द्वारा मामले की सुनवाई कर फरीद खान को जिला बदर करने के लिए आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक कोरबा जिला एवं कोरबा के सरहदी जिले रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, चिरमिरी-भरतपुर,कोरिया एवं सूरजपुर जिले की सीमा से एसके वर्ष तक के बाहर रखना होगा।

मामले में एसपी उदय किरण ने कहा कि शांति व कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कोरबा पुलिस द्वारा जारी है। वहीं अपराधी जीवन छोड़कर सामान्य जीवन जीने के इच्छुक बदमाशों को चरित्र में सुधार करने का पर्याप्त अवसर भी प्रदान किया गया है। इसके बावजूद भी जिन बदमाशों के अपराधिक गतिविधियों में सुधार नहीं हो रहा है ऐसे बदमाशों को कोरबा जिले से बाहर जाना होगा। इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। और लगातार आपराधिक वारदातों में संलिप्त रहने वाले बदमाशों को जिला बदर किया जा रहा है। नए सक्रिय बदमाशों की सूची बनाई जा रही है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story